Delhi: स्पा की आड़ में यहां चल रहा सेक्स रैकेट, हुआ भंडाफोड़
दिल्ली महिला आयोग ने पुलिस के साथ मिलकर उत्तरी दिल्ली के बुराड़ी क्षेत्र में एक स्पा सेंटर में चल रहे कथित सेक्स रैकेट का बुधवार को भंडाफोड़ किया।
![घटना स्थल की फोटो](https://static.dynamitenews.com/images/2019/09/12/dcw-sex-racket-busted-at-burari-spa/5d79d219c089d.jpeg)
नई दिल्ली: दिल्ली महिला आयोग ने पुलिस के साथ मिलकर उत्तरी दिल्ली के बुराड़ी क्षेत्र में एक स्पा सेंटर में चल रहे कथित सेक्स रैकेट का बुधवार को भंडाफोड़ किया। डीसीडब्ल्यू को एक वेबसाइट के बारे में एक शिकायत मिली थी। शिकायत में कहा गया था कि बुराड़ी के स्पा में देह व्यापार करने वालों का एक गिरोह काम कर रहा है।
यह भी पढ़ें: प्लास्टिक की रोक के लिए Fever FM ने चलाया अनोखा अभियान PM Modi ने दी बधाई
यह भी पढ़ें |
दिल्ली के बुराड़ी में बड़ी वारदात, हेड कांस्टेबल और उसकी पत्नी को गोली मारकर हत्या
DCW अध्यक्ष @SwatiJaiHind ने दिल्ली पुलिस के साथ मिलकर बुराड़ी स्थित एक स्पा सेंटर 18Plus Beauty Temple पर छापा मारा.
— Shalu (@Shalupcrf) September 12, 2019
आयोग में एक शिकायत आई थी जिसमें एक वेबसाइट के बारे में बताया गया था कि बुराड़ी में एक स्पा सेंटर में सेक्स रैकेट चलाया जा रहा है.
https://t.co/KVNCvW7zRc
डीसीडब्ल्यू ने बताया कि वेबसाइट पर आपत्तिजनक सामग्री थी।
यह भी पढ़ें |
Supreme Court: जांच के दौरान आरोपी की जायदाद ज़ब्त नहीं सकती पुलिस
उसने बताया कि आयोग और दिल्ली पुलिस के पैनल ने स्पा पर छापा मारा और उसके कमरों से कुछ आपत्तिजनक सामग्री बरामद की। उसने बताया कि चार लड़कियों को बचाया गया। (भाषा)