Voting For DDC Election: जम्मू-कश्मीर में कड़ाके की ठंड के बीच डीडीसी के दूसरे चरण के लिए मतदान जारी
जम्मू-कश्मीर में कड़ाके की ठंड और कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच डीडीसी के दूसरे चरण के लिए मतदान जारी है। डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में पढ़ें दूसरे चरण के मतदान से जुड़ी सारी जानकारी।
जम्मू: जम्मू-कश्मीर में जिला विकास परिषद (डीडीसी) चुनाव के दूसरे चरण की वोटिंग जारी है। कड़ाके की ठंड के बावजूद बड़ी संख्या में मतदाता मतदान करने के लिए आ रहे हैं। यहां सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हो गया है।
यह भी पढ़ें |
Jammu Kashmir: धारा 370 हटने के बाद जम्मू-कश्मीर में पहला चुनाव, DDC की 43 सीटों पर पहले चरण की वोटिंग जारी, कड़ी सुरक्षा
डीडीसी के दूसरे चरण के चुनाव के लिए 321 उम्मीदवार मैदान में हैं। इस चरण में पंजीकृत 7.90 लाख मतदाताओं के लिए 2,142 वोटिंग केंद्र बनाए गए हैं। बता दें कि आज 43 सीटों पर मतदान हो रहा है, इनमें से 25 कश्मीर में और 18 जम्मू में हैं।
यह भी पढ़ें |
Jammu Kashmir: DDC चुनाव के तीसरे चरण के लिये मतदान जारी, पाक से आए शरणार्थियों ने भी की वोटिंग, मनाया जश्न
इससे पहले शनिवार को डीडीसी चुनाव के पहले चरण का मतदान हुआ था। 28 नवंबर से शुरू हुई यह चुनाव प्रक्रिया 19 दिसंबर तक चलेगी। यहां कुल आठ चरणों में वोट डाले जाएंगे। वहीं 22 दिसंबर को मतगणना होगी।