महराजगंज: नौतनवा में ट्रेन के बाथरूम में शव मिलने का अभी तक नही हो सका शिनाख्त, जांच मे जुटी जीआरपी पुलिस
बीते आधी रात को गोरखपुर से नौतनवा चल रही ट्रेन की बोगी के बाथरूम में शव मिलने का अभितक पहचान नही हो पाया है। जानिए डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर
![ट्रेन के बाथरूम में मिला शव](https://static.dynamitenews.com/images/2023/12/18/dead-body-found-in-the-bathroom-of-train-in-nautanwa-could-not-be-identified-yet-grp-police-engaged-in-investigation/6580013d9481a.jpg)
महराजगंज: नौतनवा-गोरखपुर से चलकर बीते शाम लगभग 6 बजकर 20 मिनट पर नौतनवा रेलवे स्टेशन पर पहुंची ट्रेन में रेलवे कर्मियों द्वारा ट्रेन के डिब्बे के जांच के दौरान कोच नंबर 178036 का शौचालय अंदर से बंद मिला कर्मचारियों द्वारा किसी तरह अंदर देखा गया तो अंदर एक युवक फासी के फंदे से लटका हुआ मिला।
जिसकी सूचना जीआरपी थाना आनंद नगर और नौतनवा पुलिस को गई। मौके पर पहुंची नौतनवा पुलिस और रेलवे पुलिस ने बड़ी मशक्कत के बाद शौचालय का दरवाजा तोड़कर लाश को बाहर निकाला गया।
इस संबंध में जीआरपी प्रभारी आनन्दनगर आदित्य सिंह ने बताया कि मृत व्यक्ति की अभी तक शिनाख्त नहीं हो पाई है और मामला आत्महत्या का लग रहा है।
यह भी पढ़ें |
महराजगंजः नौतनवा-दुर्ग ट्रेन में पहुंची एसएसबी की टीम, यात्रियों से बातचीत में बताए सावधानी के ये खास उपाय
यह भी पढ़ें |
महराजगंज: रेलवे स्टेशन के पास पोखरे से मिली लाश, पूरे क्षेत्र में हड़कंप, मामले की जांच में जुटी पुलिस
शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कर शव को अभी तक मर्चरी में रखा गया है। शव की शिनाख्त के लिए अभी तक कोई परिजन नही आए और न ही मुकदमा दर्ज किया गया है। जैसे ही इसका शिनाख्त हो जायेगा तो विधिक कार्यवाही की जायेगी।