Amethi News: रात में ऐसा क्या हुआ कि सुबह कुएं में तैरती मिली लाश, युवती की मौत से गांव में सनसनी
फतेहगंज में एक युवती का शव कुएं में तैरता हुआ मिला है, जिससे पूरे गांव में हड़कंप मच गया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी ख़बर

अमेठी: मोहनगंज कोतवाली थाना क्षेत्र फतेहगंज फूला गांव में एक युवती का शव कुएं में पड़ा मिला है। इस घटना से गांव में सनसनी फैल गई। मृतका की पहचान मंशा पुत्री छोटेलाल के रूप में हुई है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, बीती रात मंशा अचानक घर से कहीं चली गई थी। परिजनों ने रातभर उसकी तलाश की लेकिन उसका कोई पता नहीं चल सका।
कुएं में शव तैरता हुआ दिखा
यह भी पढ़ें |
अमेठी में मानवता शर्मसार, माता-पिता फूल सी बच्ची को फेंककर फरार
सुबह जब कुछ ग्रामीण कुएं की तरफ गए तो वहां मंशा का शव तैरता हुआ दिखा। जिसे देख लोगों में हड़कंप मच गया।
ग्रामीणों ने इस बात की सूचना पुलिस को दी। जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कुएं से बाहर निकलवाया और पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।
एसएचओ राकेश सिंह ने क्या कहा?
यह भी पढ़ें |
फर्जी के फूड इंस्पेक्टर लोगों की चालाकी के आगे ढेर
इस मामले में मोहनगंज एसएचओ राकेश सिंह ने डाइनामाइट न्यूज़ से बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद मृत्यु के कारणों का पता चल सकेगा।