Uttar Pradesh: लखनऊ में राजभवन के गेट पर गर्भवती ने दिया बच्चे को जन्म, एंबुलेंस न मिलने पर मौत, जानिये दर्दनाक कहानी
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में राजभवन के पास सड़क किनारे जन्में एक नवजात की मौत हो गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में राजभवन के पास सड़क किनारे जन्में एक नवजात की मौत हो गई।
बताया जाता है कि समय पर एंबुलेंस न पहुँचने की वजह से महिला को सड़क पर शिशु को जन्म देना पड़ा, जिससे नवजात बच्चे की मृत्यु हो गई।
यह भी पढ़ें |
Covid-19 in UP: यूपी सरकार के दावे बेदम, ऑक्सीजन की कमी से मुरादाबाद में 6 लोगों की मौत
उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा, 'मैंने घटना का संज्ञान लिया है और मैं घटनास्थल पर जा रहा हूं। प्रमुख सचिव ने मुझे बताया है कि यह परिवार रिक्शे से जा रहा था और यह घटना राजभवन के गेट नंबर 13 के पास हुई।'
खबरों के मुताबिक, नवजात को अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गई। घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सार्वजनिक हुआ है।
यह भी पढ़ें |
Covid-19 in UP: यूपी से कोरोना को लेकर राहत की खबर, रिकवरी रेट 87.9 फीसदी, जानिये 24 घंटे का हाल