Uttar Pradesh: हत्या के आरोप में प्रतापगढ़ जेल में बंद विचाराधीन कैदी की मौत, परिजनों में लगाये ये आरोप

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में हत्या के आरोप में कारागार में बंद एक विचाराधीन कैदी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी। परिजन ने उसकी हत्या किए जाने का आरोप लगाया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

जेल में बंद कैदी की संदिग्ध मौत
जेल में बंद कैदी की संदिग्ध मौत


प्रतापगढ़: उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में हत्या के आरोप में कारागार में बंद एक विचाराधीन कैदी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी। परिजन ने उसकी हत्या किए जाने का आरोप लगाया है।

जिला कारागार अधीक्षक रमाकांत दोहरे ने बुधवार को बताया कि प्रतापगढ़ के बाघराय क्षेत्र के निवासी उमेश सिंह (37) की मंगलवार को अचानक दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गयी। उसे मार्च 2022 को नैनी कारागार से यहां लाया गया था।

यह भी पढ़ें | Crime in UP: यूपी के सीतापुर में खौफनाक वारदात, क्लिनिक में मरीज देख रहे डॉक्टर की सरेआम धारदार हथियार से हत्या, दो जख्मी

अपर पुलिस अधीक्षक (पूर्वी) विद्यासागर मिश्रा ने बताया कि वर्ष 2016 में बाघराय थाना क्षेत्र के कमासिन गांव में राजेश सिंह नामक व्यक्ति की हत्या कर दी गयी थी और उमेश इसी मामले में जेल में बंद था।

उन्होंने बताया कि उमेश के परिजन उसकी हत्या किए जाने का आरोप लगा रहे हैं। शव का पोस्टमार्टम कराया गया है, मामले की जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें | Uttar Pradesh: नोएडा में सड़क हादसे में युवक की मौत










संबंधित समाचार