Uttar Pradesh: गोरखनाथ मंदिर में हमला करने वाले आतंकी मुर्तजा को फांसी की सजा सार्थक संदेश, जानिये क्या बोले डीजीपी
गोरखपुर मंदिर हमले के आरोपी अब्बास अली मुर्तजा को फांसी की सजा दिलाने का श्रेय उत्तर प्रदेश पुलिस की अभियोजन इकाई को देते हुये पुलिस महानिदेशक डीएस चौहान ने कहा कि सुरक्षा एजेंसियों की तत्पर कार्रवाई के बाद अभियोजन विभाग की प्रभावी पैरवी की है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
लखनऊ: गोरखपुर मंदिर हमले के आरोपी अब्बास अली मुर्तजा को फांसी की सजा दिलाने का श्रेय उत्तर प्रदेश पुलिस की अभियोजन इकाई को देते हुये पुलिस महानिदेशक डीएस चौहान ने कहा कि सुरक्षा एजेंसियों की तत्पर कार्रवाई के बाद अभियोजन विभाग की प्रभावी पैरवी के कारण ही मात्र 60 दिनों के ट्रायल में अदालत ने आतंकी को मौत की सजा सुनायी है।
चौहान ने एक बयान में कहा कि तीन अप्रैल 2022 को भारत के आस्था का केंद्र गोरक्षपीठ पर एक आतंकी हमला हुआ था, जिसमें पुलिस ने तत्परता से कार्रवाई करते हुये अब्बास अली मुर्तजा को गिरफ्तार किया गया था।
यह भी पढ़ें |
UP Politics: ओमप्रकाश राजभर ने सीएम योगी की मुलाकात, जानिये दोनों के बीच क्या हुई बात
बाद में इसकी गतिविधियों को देखते हुये मामले की जांच यूपी पुलिस के आतंक निरोधी दस्ते (एटीएस) को दी गयी। एटीएस के साथ राज्य की अन्य एजेंसियों को लगाया गया था।
गहराई से जांच करने पर पता चला कि गिरफ्तार आतंकी खतरनाक आतंकवादी संगठन आईएसआईएस का लोकल वुल्फ था जिसको टेरर फडिंग में एक्सपर्ट था। (वार्ता)
यह भी पढ़ें |
लखनऊ में मुठभेड़ के बाद वाराणसी जोन में हाई अलर्ट