केरल में बाढ़ से मरने वालों की संख्या बढ़कर 125 हुई

डीएन ब्यूरो

केरल में भारी बारिश के कारण आई बाढ़ और भूस्खलन की घटनाओं में मरने वालों की संख्या मंगलवार को बढ़कर 125 हो गयी जबकि 17 लोग अब भी लापता हैं।

केरल में भारी बाढ़
केरल में भारी बाढ़


तिरुवनंतपुरम: केरल में भारी बारिश के कारण आई बाढ़ और भूस्खलन की घटनाओं में मरने वालों की संख्या मंगलवार को बढ़कर 125 हो गयी जबकि 17 लोग अब भी लापता हैं।

यह भी पढ़ें | बारिश का कहर: केरल में बाढ़ से मृतकों की संख्या 113 हुई , 29 लोग लापता

यह भी पढ़ें: चार नामी आईएएस टॉपर्स देंगे नौजवानों को आईएएस की परीक्षा में सफल होने का मूलमंत्र
आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक राज्य के विभिन्न जिलों में आठ अगस्त से शुरू हुई भारी बारिश तथा इसके बाद बाढ़ एवं भूस्खलन के कारण अपने घरों से विस्थापित हुए 1899 परिवारों के 6286 लोग अब भी 86 राहत केंद्रों में रह रहे हैं। इसके अलावा पानी का स्तर घटने के बाद कई केंद्रों से लोग अपने-अपने घरों को लौट भी चुके हैं।
सूत्रों के मुताबिक मल्लपुरम जिले में 60, कोझिकोड में 17, वायनाड में 14, त्रिशूर और कन्नूर में नौ-नौ, अलप्पुझा में छह, इडुक्की में पांच, कोट्टायम और कसारगौड में दो-दो तथा पलाक्कड में एक व्यक्ति की मौत हुई है।

यह भी पढ़ें | बारिश और बाढ़ से कई राज्‍यों में भीषण तबाही, अब तक 198 से अधिक की मौत

यह भी पढ़ें: ‘डाइनामाइट न्यूज़ यूपीएससी कॉन्क्लेव 2019’ आईएएस परीक्षा से जुड़ा सबसे बड़ा महाकुंभ
इसके अलावा मल्लपुरम से 11, वायनाड से पांच और कोट्टायम से एक व्यक्ति सहित 17 लोग लापता हैं।
सूत्रों ने बताया कि बाढ़ और भूस्खलन के कारण 1791 मकान पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गये तथा 14559 मकान एवं इमारत आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हो गयीं। (वार्ता)










संबंधित समाचार