लद्दाख में बोले रक्षामंत्री राजनाथ सिंह चीन से बातचीत जारी, लेकिन..
लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल (एलएसी) का जायजा लेने के लिए लेह पहुंचे रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि भारत की एक इंच जमीन को कोई ले नहीं सकता है। पढ़ें पूरी खबर..
लेहः रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने शुक्रवार को कहा कि भारत और चीन के बीच सीमा विवाद का बातचीत से समाधान की कोई गारंटी नहीं है लेकिन यह तय है कि दुनिया की कोई ताकत भारत की एक इंच भूमि भी नहीं ले सकती है।
यह भी पढ़ें |
Rajnath Singh Ladakh Visit: लद्दाख पहुंचे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, एलएसी पर सुरक्षा हालात का लेंगे जायजा
रक्षा मंत्री वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर भारत एवं चीन की सेनाओं के हटने की प्रक्रिया की समीक्षा के लिए आज लद्दाख पहुंचे थें। उनके साथ चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत और सेना प्रमुख जनरल मनोज मुकुन्द नरवणे भी थे।
यह भी पढ़ें |
राजनाथ सिंह सोमवार को श्रीनगर, सियाचिन दौरे पर आयेंगे
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि भारत की एक इंच जमीन को कोई ले नहीं सकता है। भारतीय सेना के ऊपर हमें नाज़ है. मैं जवानों के बीच आकर गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं। हमारे जवानों ने शहादत दी है। इसका गम 130 करोड़ भारतवासियों को भी है।