Film City in Uttarakhand: उत्तराखंड में बनने जा रही फिल्म सिटी, होगी मूलभूत सुविधाएं
फिल्मकारों के बीच लोकप्रिय शूटिंग स्थल के रूप में उभरे उत्तराखंड में जल्द ही फिल्म सिटी स्थापित की जाएगी जिसमें फिल्म शूटिंग एवं निर्माण से संबंधित सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध होंगी । पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
देहरादून: फिल्मकारों के बीच लोकप्रिय शूटिंग स्थल के रूप में उभरे उत्तराखंड में जल्द ही फिल्म सिटी स्थापित की जाएगी जिसमें फिल्म शूटिंग एवं निर्माण से संबंधित सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध होंगी ।
मुख्यमंत्री के विशेष प्रमुख सचिव अभिनव कुमार ने मंगलवार शाम यहां सूचना विभाग की एक बैठक में इस संबंध में अधिकारियों से प्रदेश में फिल्म सिटी की स्थापना के लिए भूमि का चयन करने को कहा ।
यह भी पढ़ें |
Crime in Uttarakhand: बाघ की 11 फीट लंबी खाल और 15 किलोग्राम हड्डियां के साथ 4 गिरफ्तार, जानें पूरा मामला
यह भी पढ़ें |
उत्तराखंड की 69 सीटों के लिए मतदान जारी, 628 उम्मीदवारों की किस्मत दांव पर
उन्होंने कहा, “ प्रदेश में फिल्म उद्योग से संबंधित अवस्थापना विकास के लिए कार्ययोजना बना ली जाए तथा फिल्म सिटी में फिल्म शूटिंग एवं निर्माण संबंधी सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करायी जाएं।” कुमार ने राष्ट्रीय स्तर के फिल्म प्रशिक्षण संस्थान से संपर्क कर उसकी शाखा उत्तराखंड में खोलने के लिए प्रयास करने तथा राज्य के विश्वविद्यालयों में फिल्म एवं फिल्म निर्माण से संबंधित पाठ्यक्रम शुरू करने के भी निर्देश दिए ।
उन्होंने यह भी कहा कि उत्तराखंड की बोली या भाषा पर आधारित किसी फिल्म का चयन अन्तर्राष्ट्रीय या राष्ट्रीय स्तर के फिल्म महोत्सव के लिए होने पर उसे प्रोत्साहन देने के लिए विशेष सब्सिडी योजना बनाई जाए। उन्होंने पर्वतीय एवं सीमांत क्षेत्रों में मोबाइल थिएटर के लिए भी सब्सिडी की योजना बनाने को कहा । (भाषा)