Kedarnath Dham: वैदिक मंत्रोच्चार और पूजा-अर्चना के साथ खुले केदारनाथ धाम के कपाट, 11 कुंतल फूलों से सजा मंदिर

डीएन ब्यूरो

बारह ज्योतिर्लिंग में शामिल और हिमालय पर्वत की गोद में स्थित केदारनाथ मन्दिर के कपाट आज वैदिक मंत्रोच्चार और पूजा-अर्चना के साथ खुल गये हैं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

11 कुंतल फूलों से सजाया गया केदारनाथ मंदिर
11 कुंतल फूलों से सजाया गया केदारनाथ मंदिर


रुद्रप्रयाग: विश्व प्रसिद्ध भगवान केदारनाथ धाम के कपाट विधिवित  पूजा अर्चना, वैदिक मंत्रोच्चार और विधान के सात आज सुबह 5 बजे खोल दिए गए। उच्च हिमालय क्षेत्र में स्थित केदारनाथ धाम विश्व के बारह ज्योतिर्लिंगों में शामिल है। केदारनाथ धाम देश के पंच केदारों और चार धामों में भी शामिल है। कपाट खोलने के मौके पर केदारनाथ मंदिर को 11 कुंचल फूलों से सजाया गया।

हालांकि इस बार कोरोना संकट के कारण कपाट खुलने के मौके पर यहां सीमित संख्या में ही तीर्थयात्री और स्थानीय लोग शामिल हो सके। लेकिन इसके बावजूद भी श्रद्धालुओं का जोश चरम पर रहा। कोराना संकट के चलते यह दूसरा मौका है, जब कपाट खुलने पर बाबा के दरबार में भक्तों की कमी कहीं नजर नहीं आयी।

यह भी पढ़ें | केदारनाथ के द्वार 29 अप्रैल को पुन: खुलेंगे

कपाट खोलने के सुअवसर पर भगवान शंकर की मंत्रमुग्ध करने वाली धुनों से केदारपुरी का वातावरण भक्तिमय बन गया। आज सुबह केदारनाथ रावल भीमाशंकर लिंग और मंदिर के मुख्य पुजारी बागेश लिंग एवं प्रशासन की मौजूदगी में मंदिर के कपाट खोले गये। 

केदारनाथ धाम उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जनपद में स्थित हैं। केदार धाम में बाबा केदार के रूप में विराजित स्वयंभू शिवलिंग के रूप में आदिदेव भगवान शिव विराजमान हैं। हालांकि कोरोना संकट के कारण इस चार धाम यात्रा अभी आम जनता के लिए शुरू नहीं की गई है। मुख्य द्वार खुलने के बाद आम भक्तों को मंदिर में प्रवेश फिलहाल प्रतिबंधित किया गया है। 

यह भी पढ़ें | Modi in Kedarnath: पीएम मोदी ने केदारनाथ में किया शंकराचार्य की प्रतिमा का अनावरण, संबोधन में कहीं ये बातें










संबंधित समाचार