देहरादून: पुलिस ने लाखों रूपयों की अवैध शराब के साथ दो तस्करों को किया गिरफ्तार
ऋषिकेश क्षेत्र में 14 पेटी अंग्रेजी शराब के साथ पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। बरामद शराब की कीमत लाखों रूपये बतायी जा रही है। पुलिस को अंदेशा है गिरप्तार आरोपी किसी संगठित गिरोह के सदस्य हो सकते हैं, जो शराब तस्करी से जुड़े हो सकते हैं। पूरी खबर..
देहरादून: धार्मिक नगरी ऋषिकेश क्षेत्र में 14 पेटी अंग्रेजी शराब के साथ पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस गिरफ्तार किए गए आरोपियों से पूछताछ करने में जुटी है ताकि पूरी गिरोह का पर्दाफाश किया जा सके। पुलिस को संदेह है कि गिरफ्तार आरोपी किसी शराब तस्करी से जुड़े किसी संगठित गिरोह का सदस्य हो सकता है।
यह भी पढ़ें |
Indore: एमपी में पांच खालिस्तानी आतंकी गिरफ्तार,करते थे हथियार सप्लाई
कांवड़ मेले व यात्रा को ध्यान में रखते हुए पुलिस इन दिनों संदिग्ध वाहनो की चेकिंग कर रही है। इसी क्रम में पुलिस टीम ने जंगलाक बैरियर के पास ऋषिकेश की ओर आ रही एक टाटा जेस्ट कार को रोककर चेकिंग की, लोकिन कार में सवार दोनों आरोपी फरार होने लगे। पुलिस ने भाग रहे आरोपियों को धर दबोचा। जब पुलिस ने कार की तलाशी ली तो पुलिस को 14 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद हुई है।
यह भी पढ़ें |
नोएडा में गौकशी का आरोपी मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार
पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने अपने नाम हरप्रीत पुत्र सतपाल सिंह निवासी ग्राम बद्रीपुर, थाना पांवटा साहिब हिमाचल व धर्मपाल पुत्र वेदप्रकाश, निवासी ग्राम साखरा पोस्ट डोंड हरियाणा बताया। पुलिस ने दोनों आरोपितों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर शराब तस्करी में प्रयुक्त कार को सीज कर दिया है।