Uttarakhand: तीरथ सिंह रावत ने ली उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पद की शपथ, दो दिन बाद नये मंत्रियों का शपथ ग्रहण

डीएन ब्यूरो

गढ़वाल लोक सभा सीट से सांसद तीरथ सिंह रावत ने अबसे थोड़ी देर पहले उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली है। वह राज्य के 10वें मुख्यमंत्री बन गये हैं। डाइनामाइट न्यूज रिपोर्ट

मुख्यमंत्री पद की शपथ लेते तीरथ सिंह रावत
मुख्यमंत्री पद की शपथ लेते तीरथ सिंह रावत


देहरादून: गढ़वाल लोक सभा सीट से भाजपा सांसद तीरथ सिंह रावत ने अबसे थोड़ी देर पहले उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली है। राजभवन में राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने तीरथ सिंह रावत को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। इसके साथ ही तीरथ सिंह रावत राज्य के 10वें मुख्यमंत्री बन गये हैं। शपथ ग्रहण समारोह के मौके पर भाजपा के कई नेता, विधायक और सांसद भी उपस्थित रहे। 

शपथ ग्रहण से पहले इस बात के कयास लगाये जा ररे थे कि सीएम तीरथ सिंह रावत के साथ अन्य नये मंत्री भी शपथ ले सकते हैं लेकिन उन्होंने अकेले ही शपथ ली। दो दिन बाद सरकार में शामिल होने वाले मंत्रियों का शपथ ग्रहण होगा।

यह भी पढ़ें | Uttarakhand new CM: राज्यपाल से मिले तीरथ सिंह रावत, राजभवन में नये सीएम के शपथ ग्रहण की तैयारियां

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पदग की शपथ लेने के बाद पीएम मोदी, यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ समेत कई नेताओं ने तीरथ सिंह रावत को बधाई दी।  पीएम मोदी ने ट्वीट कर रावत को बधाई दी। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने पर बधाई। उनके पास लंबा प्रशासनिक और संगठनात्मक अनुभव है। मुझे विश्वास है कि उनके नेतृत्व में राज्य प्रगति की नई ऊंचाइयों को छूता रहेगा। 

शपथ ग्रहण से पहले तीरथ सिंह रावत ने कहा कि सबको साथ लेकर चलूंगा। मैंने आरएसएस में सबको साथ लेकर चलने की ट्रेनिंग पाई है। मैंने अटल जी के साथ कार्यकर्ता के रूप में काम किया। अटल जी ने हमारे साथ ज़मीन पर बैठकर खाना खाया, ट्रेन में तीसरी श्रेणी में यात्रा की इससे मुझे प्रेरणा मिली। मेरी सफलता में संघ से प्रेरणा मिली। पत्नी, माता पिता सबका हाथ है।  

यह भी पढ़ें | उत्तराखंड में नए CM के शपथ से पहले फिर गरमायी राजनीति, भाजपा में हलचल तेज, नाराज विधायकों की लंबी बैठक

शपथ ग्रहण से पहले भाजपा प्रतिनिधिमंडल ने प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत के नेतृत्व में राजभवन जाकर राज्यपाल बेबी रानी मौर्य से मुलाकात की और राज्यपाल को विधायक दल के नए नेता के रूप में तीरथ सिंह रावत के चुने जाने की लिखित जानकारी दी। जिसके बाद तीरथ सिंह के शपथ ग्रहण की तैयारियां की गई। 

राज्यपाल से मुलाकात करने वालों में निवर्तमान मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक, नैनीताल से सांसद अजय भट्ट, अजय टम्टा, राज्यसभा सदस्य नरेश बंसल व अन्य नेता भी शामिल रहे।  










संबंधित समाचार