मराठी को शास्त्रीय भाषा का दर्जा देने की मांग को लेकर प्रधानमंत्री मोदी से मिलेगा महाराष्ट्र का प्रतिनिधिमंडल
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने सोमवार को राज्य विधानसभा को सूचित किया कि मराठी को शास्त्रीय भाषा का दर्जा दिलाने की मांग को लेकर एक प्रतिनिधिमंडल प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मिलेगा। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
मुंबई: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने सोमवार को राज्य विधानसभा को सूचित किया कि मराठी को शास्त्रीय भाषा का दर्जा दिलाने की मांग को लेकर एक प्रतिनिधिमंडल प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मिलेगा।
शिंदे ने राज्य विधानसभा में बजट सत्र के पहले सदन को इस बारे में आश्वस्त किया।
यह भी पढ़ें |
ठाकरे गुट से ‘मशाल‘ चिह्न वापस लेने के लिए समता पार्टी के नेताओं ने शिंदे से मांगी मदद
मुख्यमंत्री ने डाइनामाइट न्यूज़ से कहा, ‘‘मराठी को शास्त्रीय भाषा का दर्जा दिलाने के अनुरोध के साथ विधायकों का एक प्रतिनिधिमंडल प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात करेगा। अधिकारियों के साथ उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और मैं प्रधानमंत्री से मुलाकात कर इस पर कार्रवाई की मांग करेंगे।’’
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के विधायक छगन भुजबल ने विधानसभा में यह मुद्दा उठाया था और मराठी को शास्त्रीय भाषा का दर्जा दिलाने की लंबित मांग के बारे में विस्तृत जानकारी मांगी।
यह भी पढ़ें |
महाराष्ट्र अब विदेशी निवेश के लिए पसंदीदा स्थान है