केजरीवाल सरकार का बड़ा फैसला, दिल्ली में आरटी-पीसीआर टेस्ट की कीमत हुई कम, अब इतने रुपये में हो सकेगी जांच

डीएन ब्यूरो

देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना को बढ़ते मामले को देखते हुए केजरीवाल सरकार ने RT-PCR टेस्ट की कीमत कम कर दी है। अब इतने रूपये में कराई जा सकेगी प्राइवेट लैब में कोरोना की जांच। डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट।

फाइल फोटो
फाइल फोटो


नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना को बढ़ते मामले को देखते हुए केजरीवाल सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ट्वीट कर RT PCR टेस्ट के चार्ज को घटाने का ऐलान किया है।

अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट करते हुए लिखा कि 'मैंने दिल्ली में आरटी-पीसीआर जांच की दरें घटाने का निर्देश दिया है। सरकारी प्रतिष्ठानों में तो यह जांच नि:शुल्क की जा रही है लेकिन इससे उन लोगों को फायदा होगा जो निजी लैब में जांच करवाने जाते हैं।' दिल्ली सरकार का यह आदेश तुरंत प्रभाव से लागू हो गया है। 

बता दें कि अब तक दिल्ली में प्राइवेट लैब में RT PCR टेस्ट कराने पर 2400 रुपये देने होते थे। लेकिन अब सरकार के इस फैसले के बाद केवल 800 रुपये ही देना होगा, जिससे आम लोगों को काफी राहत मिलेगी।

यह भी पढ़ें | Covid19: कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर अरविंद केजरीवाल ने अब आजमाया ये दांव










संबंधित समाचार