Delhi Assembly: केजरीवाल ने भाजपा पर गुंडागर्दी का आरोप लगाया, नई दिल्ली में विशेष पर्यवेक्षकों की मांग की

डीएन ब्यूरो

दिल्ली विधानसभा चुनाव से कुछ दिन पहले आप सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल ने भाजपा पर गुंडागर्दी का आरोप लगाते हुए चुनाव आयोग से उनके नई दिल्ली निर्वाचन क्षेत्र में विशेष पर्यवेक्षकों की तैनाती की मांग की। डाइनामाइट न्यूज़ पर पढ़िए पूरी ख़बर

केजरीवाल ने भाजपा पर गुंडागर्दी का आरोप लगाया
केजरीवाल ने भाजपा पर गुंडागर्दी का आरोप लगाया


नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव से कुछ दिन पहले आप सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल ने भाजपा पर गुंडागर्दी का आरोप लगाते हुए चुनाव आयोग से उनके नई दिल्ली निर्वाचन क्षेत्र में विशेष पर्यवेक्षकों की तैनाती की मांग की।

यह भी पढ़ें | Delhi Election: प्रवेश वर्मा की बढ़ी मुश्किले, 'जूता विवाद' पर हुआ ये Action

भाजपा ने केजरीवाल को जवाब देते हुए कहा कि उन्हें 5 फरवरी के चुनावों में हार का आभास हो गया है, जिसका असर उनकी "भाषा और मानसिक स्थिति" पर पड़ा है।

यह भी पढ़ें | Delhi Election: दिल्ली में चुनाव से पहले इंडिया ब्लॉक में फूट, ‘कांग्रेस को फंडिंग कर रही भाजपा’

केजरीवाल ने 5 फरवरी को होने वाले चुनाव प्रचार के अंतिम दिन कोई रोड शो या सार्वजनिक बैठक नहीं की, लेकिन एक्स पर दर्जनों पोस्ट के माध्यम से कथित गुंडागर्दी को लेकर चुनाव आयोग और भाजपा पर लगातार हमले किए।










संबंधित समाचार