भारतीय विद्या भवन में 17 फरवरी को 'जम्मू-कश्मीर..ए कल्चरल प्रिज्म' का आयोजन
देश के अग्रणी शिक्षा संस्थान भारतीय विद्या भवन द्वारा 17 फरवरी को दिल्ली में 'जम्मू-कश्मीर..ए कल्चरल प्रिज्म' का आयोजन किया जायेगा। htjr
नई दिल्ली: देश के अग्रणी शिक्षा संस्थान भारतीय विद्या भवन द्वारा 17 फरवरी को दिल्ली में 'जम्मू-कश्मीर..ए कल्चरल प्रिज्म' का आयोजन किया जायेगा। जम्मू-कश्मीर पर केन्द्रित इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भारत सरकार के पूर्वोत्तर विकास राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डा. जितेन्द्र सिंह होंगे। यह जानकारी भवन के प्रवक्ता विशाल सहाय ने डाइनामाइट न्यूज़ को दी।
शनिवार को भारतीय विद्या भवन के मुंशी मेमोरियल हॉल में जम्मू-कश्मीर पर आधारित एग्जीविशन, समिनार, डॉक्यूमेंट्री और शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा।
यह भी पढ़ें |
पत्रकारों की नई पौध तैयार करने में भारतीय विद्या भवन सबसे आगे..
कार्यक्रम में छात्रों और कलाकारों द्वारा कश्मीरी, डोगरी और लद्दाखी लोक नृत्य भी प्रस्तुत किये जायेंगे और तीनों क्षेत्रों के सांस्कृतिक विरासत पर आधारित डॉक्यूमेंट्री भी प्रदर्शित की जायेगी। जिसमें जम्मू-कश्मीर के अतीत समेत इसके भव्य और विवधताओं से भरी विरासत देखने को मिलेगी।
इसके अलावा भारतीय विद्या भवन द्वारा 18 और 19 फरवरी को कश्मीरी, डोगरी और लद्दाख की संस्कृति पर आधारित दो दिवसीय सेमिनार का भी आयोजन किया जायेगा।
यह भी पढ़ें |
मनोज टिबड़ेवाल आकाश को मिला देश का प्रतिष्ठित केएम मुंशी अवार्ड