भाजपा राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक, सीएम योगी ने गिनाई सरकार की उपलब्धियां
राजधानी दिल्ली में चल रही भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में मिशन-2019 को लेकर मंथन जारी है। बैठक को संबोधित करते यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने राज्य में अपनी सरकार की उपलब्धियों का जिक्र किया और भावी कार्य-योजनाएं भी पेश की।
नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में भाजपा का मिशन-2019 को लेकर मंथन जारी है। बैठक में मोदी सरकार की उपलब्धियों और सरकार द्वारा किए गए कार्यों के अलावा भावी कार्य-योजनाओं की दशा-दिशा भी तय की जा रही है। बैठक को पीएम नरेंद्र मोदी, भाजपा अध्यक्ष अमित समेत पार्टी के कई वरिष्ठ नेता संबोधित करेंगे।
यह भी पढ़ें: सीएम योगी ने किया 101 योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास
यह भी पढ़ें |
पीएम मोदी भाजपा की दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी के समापन सत्र को आज करेंगे संबोधित, जानिये ये अपडेट
बैठक को संबोधित करते उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य में अपनी सरकार की उपलब्धियों का जिक्र किया वहीं उन्होंने राज्य सरकार की भावी कार्य-योजनाओं के बारे में भी विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि राज्य में मेट्रो या मेट्रो जैसे सिस्टम को बढ़ावा दिया जायेगा। केंद्र की योजना के मुताबिक ही राज्य में इंफ्रास्ट्रकचर परियोजनाओं को गति दी जायेगी।
तालकटोरा स्टेडियम में चल रही बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में बीजेपी के कई सांसदों, मंत्रियों समेत पार्टी के करीब 2000 सदस्यों को बुलाया गया है।
यह भी पढ़ें |
यूपी में 32 सांसदों के टिकट काटेगी भाजपा.. जल्द जारी होने जा रही है 150 उम्मीदवारों की सूची
बैठक का आज दूसरा दिन है। आज भाजपा अध्यक्ष अमित शाह, पीएम मोदी बैठक को संबोधित करेंगे। बैठक में पार्टी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी, गृहमंत्री राजनाथ सिंह, वित्तमंत्री अरुण जेटली आदि शामिल हैं।