BJP Manifesto for UP Election: यूपी के लिए भाजपा ने जारी किया घोषणापत्र, किये कई वादे, जानिये खास बातें

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी अपना घोषणापत्र जारी कर दिया है। भाजपा ने इसे लोक कल्याण संकल्प पत्र 2022 नाम दिया है। पढ़िये इससे जुड़ी खास बातें

भाजपा ने लखनऊ में जारी किया घोषणापत्र
भाजपा ने लखनऊ में जारी किया घोषणापत्र


नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी अपना घोषणापत्र जारी कर दिया है। भाजपा ने इसे लोक कल्याण संकल्प पत्र 2022 नाम दिया है। घोषणा पत्र जारी करते वक्त अमित शाह के अलावा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, प्रदेश चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान, सह प्रभारी अनुराग ठाकुर प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, डॉ. दिनेश शर्मा, संकल्प पत्र समिति के अध्यक्ष सुरेश खन्ना सहित अन्य वरिष्ठ नेता मौजूद रहे।

पढ़िये भाजपा के घोषणापत्र से जुड़ी खास बातें

घोषणा पत्र में हर परिवार में कम से कम एक रोजगार या स्वरोजगार का अवसर, प्रदेश की सभी विभागीय रिक्तियां भरने की प्रतिबद्धता, प्रतियोगी परीक्षा के लिए मुफ्त कोचिंग, 2 करोड़ टैबलेट या स्मार्टफोन,  प्रत्येक ग्राम पंचायत में जिम व खेल मैदान, लाइफ सपोर्ट से लैस एंबुलेंस की संख्या दोगुना करने, प्रत्येक जिले में डायलिसिस केंद्र खोलने, MBBS की सीटें दोगुना करने,  6000 डॉक्टर और 10 हजार पैरा मेडिकल स्टाफ की नियुक्ति करने का वादा किया गया है। 

यह भी पढ़ें | यूपी में योगी मंत्रिमंडल का जल्द होगा विस्तार, दिल्ली में शीर्ष नेतृत्व से चर्चा, ये नाम भी फाइनल

ये भी वादे

भाजपा ने अपने घोषणा पत्र में उक्त वादों के अलावा सभी 18 मंडलों में एंटी करप्शन ऑर्गनाइजेशन यूनिट स्थापित करने, मेरठ, रामपुर, आजमगढ़, कानपुर और बहराइच में एंटी-टेररिस्ट कमांडो सेंटर बनाने, मेरठ में कोतवाल धन सिंह गुर्जर अत्याधुनिक पुलिस ट्रेनिंग सेंटर खोलने, प्रत्येक पुलिस स्टेशन में साइबर हेल्प डेस्क स्थापित करने, 5 विश्व स्तरीय एक्जीबिशन और अत्याधुनिक कन्वेंशन सेंटर बनाने,  3 अत्याधुनिक डाटा सेंटर पार्क स्थापित करने का भी वादा किया है।

भाजपा ने लव जेहाद पर 10 साल की जेल और 1 साल का जुर्माना करने,  कानपुर में मेगा लेदर पार्क स्थापित करने, 10 लाख रोजगार और स्वरोजगार के मौके दिए जाएंगे, बाबूजी कल्याण सिंह ग्राम उन्नत योजना, वाराणसी, मिर्जापुर और चित्रकूट में रोप-वे सेवा, 2000 नई बसों के माध्यम से सभी गांवों में बस की सुविधा, पूरे प्रदेश में अन्नपूर्णा कैंटिन, काशी, मेरठ, गोरखपुर, बरेली, झांसी और प्रयागराज में मेट्रो, मछुआरा समुदाय के लिए नदियों के पास लाइफ गार्ड की नियुक्ति करने का भी वादा किया है। 

यह भी पढ़ें | योगी आदित्यनाथ का दावा बीजेपी को दो तिहाई बहुमत मिलेगा

भाजपा पहले रविवार को अपना लोक कल्याण संकल्प पत्र 2022 जारी करने वाली थी। लेकिन लता मंगेशकर के निधन  के बाद उस कार्यक्रम को रद्द कर दिया गया था।










संबंधित समाचार