दिल्ली में BJP की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक जारी, PM मोदी की उपस्थिति में UP समेत 5 राज्यों में चुनावी रणनीति पर मंथन
राजधानी दिल्ली में आज भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक हो रही है। पीएम मोदी भी इस बैठक में भाग लेने के लिये पहुंच चुके हैं। इस बैठक में भाजपा यूपी समेत पांच राज्यों में चुनावी रणनीति पर मंथन कर सकती है। जानिये ताजा अपडेट
नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में आज रविवार को भारतीय जनता पार्टी (BJP) की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक हो रही है। प्रधानमत्री नरेंद्र मोदी भी इस बैठक में भाग लेने के लिये पहुंच चुके हैं। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पीएम मोदी का स्वागत किया। बैठक में भाजपा के लगभग सभी बड़े नेता भाग ले रहे हैं। यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ भी बैठक में भाग लेने के लिये दिल्ली पहुंच चुके हैं।
दिल्ली के एनडीएमसी कन्वेंशन सेंटर में आयोजित इस बैठक में भाजपा उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, गुजरात, गोवा, हिमाचल प्रदेश में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर रणनीति पर मंथन कर सकती है। इसके अलावा कोरोना समेत अन्य मुद्दों पर भी चर्चा होगी।
यह भी पढ़ें |
भाजपा ने बदला राष्ट्रीय कार्यकरिणी की बैठक का आयोजन स्थल, एससी/एसटी पर बड़ी नजर
राजधानी दिल्ली के एनडीएमसी कन्वेंशन सेंटर में हाइब्रिड रूप में आयोजित इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित 124 सदस्य मौजूद रहेंगे। शेष सदस्य और लोग वर्चुअली तौर पर बैठक में शामिल होंगे।
राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में शामिल होने के लिए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, धर्मेंद्र प्रधान, एस जयशंकर, हरदीप पुरी, मुख्तार अब्बास नकवी समेत कई बड़े नेता पहुंचे हैं।
यह भी पढ़ें |
कांग्रेस ने पूछा- क्या सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों को अपने मित्रों के फायदे के उपकरण के रूप में देखते हैं पीएम मोदी?
माना जा रहा है कि पीएम मोदी भाजपा राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक को संबोधित भी करेंगे। बैठक में चुनाव समेत पार्टी की मजबूती के अलावा कई अहम विषयों पर चर्चा होने की संभावना है।