Delhi Blast: रोहिणी ब्लास्ट का CCTV आया सामने, स्कूल की दीवार में आई दरारें

डीएन ब्यूरो

दिल्ली के रोहिणी में सीआरपीएफ स्कूल के पास हुए बम धमाके से हड़कंप मच गया, हालांकि कोई हताहत नहीं हुआ। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

रोहिणी धमाके का सीसीटीवी
रोहिणी धमाके का सीसीटीवी


नई दिल्ली: दिल्ली (Delhi) में रोहिणी (Rohini) के प्रशांत विहार (Prashant Vihar) इलाके में सी.आर.पी.एफ स्कूल (CRPF School) के पास हुए धमाके (Blast) ने आज सबको डरा कर रख दिया। राहत की बात यह रही कि इस बम धमाके में कोई हताहत नहीं हुआ। रोहिणी इलाके में हुए इस बम धमाके का अब वीडियो (Video) भी सामने आ गया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार धमाका कितना जोदार था, इस 17 सेकेंड के वीडियो को देखकर साफ पता चल रहा है। बता दें कि धमाका आज सुबह 7 बजकर 50 मिनट पर हुआ था। दिल्ली पुलिस ने बताया कि इस ब्लास्ट से स्कूल की दीवार, पास की दुकानें और एक कार को नुकसान पहुंचा है।

बम धमाके का आया सीसीटीवी वीडियो

यह भी पढ़ें | Rohini Blast: NIA की टीम पहुंची स्पॉट पर, सफेद पाउडर देख उड़े होश

दिल्ली पुलिस रोहिणी के प्रशांत विहार इलाके में स्थित CRPF स्कूल में हुए इस बम धमाके के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही थी। अब 17 सेकेंड छोटे सीसीटीवी वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है। इस 17 सेकेंड वीडियो में बम धमाके की तीव्रता का अंदाजा लगाया जा सकता है। वीडियो में दिख रहा है कि एक रोड के किनारे दो कार खड़ी हैं और तभी 15 सेकेंड के बाद एक तेज धमाका होता है और कैमरा भी धुंधला हो जाता है।

बम धमाके की जांच में क्या पता चला?

दिल्ली पुलिस के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि हमें घटनास्थल पर धुएं का गुबार उठता हुआ नजर आया। विस्फोट के बाद का एक कथित वीडियो भी सोशल मीडिया पर प्रसारित हो रहा है, जिसमें घना सफेद धुआं नजर आ रहा है। दिल्ली पुलिस ने बताया कि वे मोबाइल नेटवर्क का डेटा एकत्र कर रही है, ताकि पता लगाया जा सके कि विस्फोट के समय आसपास कौन-कौन मौजूद थे। पुलिस ने बताया कि ऐसा संदेह है कि एक देसी बम के कारण यह धमाका हो सकता है।

यह भी पढ़ें | Delhi Polution: दीपावली से पहले दिल्ली में गहराया सांसों का संकट

सीआरपीएफ स्कूल के बाहर के इलाके का निरीक्षण कर रहे फोरेंसिक विशेषज्ञों ने घटनास्थल पर संदिग्ध ‘सफेद पाउडर’ बरामद किया है और उसे जांच के लिए भेज दिया है। उन्होंने स्कूल की दीवार के पास एक गड्ढा भी खोदा है और मिट्टी के नमूने भी ले गए हैं। एनएसजी अधिकारियों ने घटनास्थल से बरामद कुछ सामग्री भी जांच के लिए भेज दिया है।










संबंधित समाचार