बड़ी खबर: कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक में फैसला, 23 जून को होगा पार्टी प्रेसीडेंट का चुनाव

डीएन संवाददाता

देश में कांग्रेस पार्टी अध्यक्ष के पद को लेकर समय-समय पर चर्चा होती रहती है। आज इस बारे में पार्टी ने एक बड़ा फैसला लेते हुए 23 जुन को चुनाव कराने का निर्णय लिया है। पढिये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

सोनिया गांधी की अध्यक्षता में सीडब्ल्यूसी की बैठक में लिया गया फैसला
सोनिया गांधी की अध्यक्षता में सीडब्ल्यूसी की बैठक में लिया गया फैसला


नई दिल्ली: आखिरकार लंबी अटकलों और चर्चाओं के बाद कांग्रेस को जल्द अपना पार्टी अध्यक्ष मिलने जा रहा है। आज इस बारे में पार्टी ने एक बड़ा फैसला लेते हुए 23 जुन को पार्टी के अध्यक्ष पद के लिये चुनाव कराने का निर्णय ले लिया है। कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक में आज संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने चुनाव की तारीख का ऐलान किया। अभी फिलहाल सोनिया गांधी बतौर अंतरिम अध्यक्ष पार्टी की कमान संभाल रहीं हैं।

कांग्रेस के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष पर चर्चा के करने के लिए आज कांग्रेस वर्किंग कमिटी की बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में कांग्रेस में आंतरिक चुनाव का ऐलान किया गया, जिस पर सभी ने सहमति जतायी।

यह भी पढ़ें | Mamta Banerjee Meets Sonia Gandhi: कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मिलीं बंगाल की सीएम ममता बनर्जी, जानिए किन मुद्दों पर हुई चर्चा

कांग्रेस वर्किंग कमिटी की बैठक में 23 जून को कांग्रेस अध्यक्ष के लिए वोटिंग कराने का निर्णय लिया गया है। इसी दिन कांग्रेस को पार्टी का नया अध्यक्ष मिल सकता है।

सीडब्‍ल्‍यूसी की बैठक में पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कहा कि हमको इन चुनावों में जबरदस्त धक्का लगा है। चुनाव के परिणाम निराशाजनक से भी बदतर रहे हैं। सोनिया गांधी ने एक हार के हर पहलू की समीक्षा के लिये एक छोटा समूह बनाने की बात कही जो जल्दी अपनी रिपोर्ट देगी।

यह भी पढ़ें | CWC Meeting: बैठक में कांग्रेस संगठन के चुनाव को लेकर हुआ बड़ा फैसला, जानें कब होगा आंतरिक चुनाव

इसके अलावा सोनिया गांधी ने कहा कि मोदी सरकार कोरोना महामारी को नियंत्रण करने में नाकाम साबित हुई है। ऐसे नाजुक समय में उन्‍होंने एक बार फिर सर्वदलीय बैठक बुलाने की मांग दोहराई।

कोरोना को अप्रत्याशित स्वास्थ्य संकट बताते हुए सोनिया गांधी ने पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा कि वह लोगों की हर संभव मदद करने के लिए आगे आएं। 
 










संबंधित समाचार