Delhi Corona Update: दिल्ली में कोरोना संक्रमितों की संख्या 10 हजार के पार, जानें ताजा आंकड़े
राजधानी में वैश्विक महामारी कोविड-19 का प्रकोप पिछले 24 घंटों में और भयावह हुआ और रिकॉर्ड 500 नये मामले सामने आने से संक्रमण प्रभावितों की कुल संख्या साढे दस हजार को पार कर गई और मृतकों की संख्या छह बढकर 166 पर पहुंच गई।
नयी दिल्ली: राजधानी में वैश्विक महामारी कोविड-19 का प्रकोप पिछले 24 घंटों में और भयावह हुआ और रिकॉर्ड 500 नये मामले सामने आने से संक्रमण प्रभावितों की कुल संख्या साढे दस हजार को पार कर गई और मृतकों की संख्या छह बढकर 166 पर पहुंच गई।
यह भी पढ़ें |
COVID-19 Global Update: कोरोना से दुनिया में 46,291 मौतें, 925,132 संक्रमित
राज्य के स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से मंगलवार को दी गई जानकारी के अनुसार 500 नये मामलों के साथ कुल संख्या 10554 पर पहुंच गई। राजधानी में नये संक्रमितों की संख्या अब तक एक दिन में सर्वाधिक है। इस दौरान छह मरीजों की मृत्यु से मरने वालों की कुल संख्या 166 हो गई। सोमवार को 12 और रविवार को 19 मरीजों की मौत हुई थी।(वार्ता)
यह भी पढ़ें |
COVID-19 Update: कोरोना से दुनिया में 41,355 मौतें, 838445 संक्रमित