Covid-19 Vaccine: खत्म हुआ लंबा इंतजार, कोरोना वैक्सीनेशन को देश तैयार, 16 जनवरी से लगेगा टीका

डीएन ब्यूरो

लगभग एस साल पुरानी कोरोना महामारी के खात्मे के लिये भारत अब पूरी तरह तैयार हो चुका है। लंबे इंतजार के बाद 16 जनवरी से देश में कोरोना टीकाकरण शुरू करने का फैसला लिया गया है। डाइनामाइट न्यूज रिपोर्ट

फाइल फोटो
फाइल फोटो


नई दिल्ली: लगभग एक साल पुरानी कोरोना महामारी के खात्मे के लिये भारत अब पूरी तरह तैयार हो चुका है। लंबे इंतजार के बाद 16 जनवरी से देश में कोरोना टीकाकरण अभियान शुरू करने का फैसला लिया गया है। देश में कोरोना की स्थिति को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को समीक्षा बैठक बुलाई, जिसमें देश में 16 जनवरी से टीकाकरण अभियान को शुरू करने पर फैसला लिया गया। 

बैठक में यह निर्णय लिया गया कि देश में सबसे पहले स्वास्थ्यकर्मियों, हेल्थ वर्कर्स और फ्रंटलाइन वर्कर्स को कोरोना का टीका लगाया जाएगा। इसके बाद 50 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को वैक्सीन दी जाएगी।

यह भी पढ़ें | कोरोना और वैक्सीनेशन पर पीएम मोदी की बड़ी बैठक, नए वैरिएंट से कई देशों में दहशत, जानिये बड़े अपडेट

सरकार ने कहा कि शुरुआत में देश के लगभग 3 करोड़ लोगों में कोरोना का टीका लगाया जाएगा, जो निशुल्क होगा। इसके बाद 50 साल से ऊपर के लोगों को टीका लगाए जाने की योजना तैयार की गई है। पहले चरण में जिन बाकी 27 करोड़ लोगों का टीकाकरण होना है, उनका टीकाकरण उसके बाद शुरू होगा।

बैठक के बाद पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा कि 16 जनवरी को भारत कोरोना वायरस से लड़ने में एक और महत्वपूर्ण कदम आगे बढ़ गया है। 16 जनवरी से भारत का राष्ट्रव्यापी कोरोना का टीकाकरण अभियान शुरू जाएगा। उन्होंने कहा कि कोरोना के टीकाकरण में हमारे बहादुर डॉक्टरों, हेल्थकेयर वर्कर्स, सफाई कर्मचारियों सहित फ्रंटलाइन कर्मचारियों को सबसे पहले प्राथमिकता दी जाएगी।

यह भी पढ़ें | National: लॉकडाउन- 4 को लेकर पीएम मोदी ने कही ये बात..










संबंधित समाचार