दिल्ली की अदालत ने हिजबुल मुजाहिद्दीन के आतंकवादी को सात दिन की पुलिस हिरासत में भेजा
एक स्थानीय अदालत ने शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर में आतंकी हमलों के 11 मामलों में आरोपी हिजबुल मुजाहिद्दीन के एक संदिग्ध आतंकवादी को सात दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
नयी दिल्ली: एक स्थानीय अदालत ने शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर में आतंकी हमलों के 11 मामलों में आरोपी हिजबुल मुजाहिद्दीन के एक संदिग्ध आतंकवादी को सात दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया।
दिल्ली पुलिस के विशेष प्रकोष्ठ ने बृहस्पतिवार को जावेद अहमद मट्टू (32) को राष्ट्रीय राजधानी से गिरफ्तार किया।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार मुख्य मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट नबीला वली ने मट्टू को अदालत में पेश करने के बाद दिल्ली पुलिस द्वारा दाखिल एक आवेदन पर उसे एक सप्ताह के लिए हिरासत में भेज दिया।
यह भी पढ़ें |
राहुल गांधी के नये पासपोर्ट के लिए दाखिल की गई याचिका पर बड़ा अपडेट, जानिये कोर्ट कब करेगा सुनवाई
अत्यधिक प्रशिक्षित 10 लाख रुपये के इनामी आतंकवादी आरोपी को दिल्ली के निजामुद्दीन इलाके से गिरफ्तार किया गया था। पुलिस ने कहा कि जब उसे पकड़ा गया तो वह चोरी की कार चला रहा था।
पुलिस ने कहा कि मट्टू का नाम “11 ज्ञात आतंकी हमलों के मामलों” में है, जिसमें जम्मू-कश्मीर में पांच ग्रेनेड हमले और अलग-अलग घटनाओं में कम से कम पांच पुलिस कर्मियों की हत्या शामिल है।
उन्होंने कहा, वह हिज्बुल मुजाहिदीन और अल बद्र आतंकी संगठनों का सदस्य है।
यह भी पढ़ें |
दिल्ली हाई कोर्ट ने इस मामले में आरोपी की ट्रांजिट रिमांड रद्द की, जानिये पूरा मामला
पुलिस ने बताया कि मट्टू के नेतृत्व में हुए हमलों में दर्जनों पुलिसकर्मी घायल भी हुए हैं।