COVID-19 in Delhi: दिल्ली में कोरोना संक्रमितों की संख्या में तेजी से हुई बढ़ोतरी, हालात चिंताजनक
राजधानी में वैश्विक महामारी कोविड-19 का कहर पिछले 24 घंटों में और भयावह हो गया और रिकॉर्ड 534 नये मामले सामने आने से संक्रमण प्रभावितों की कुल संख्या 11 हजार को पार कर गई और मृतकों की संख्या दस बढकर 176 पर पहुंच गई।
नयी दिल्ली: राजधानी में वैश्विक महामारी कोविड-19 का कहर पिछले 24 घंटों में और भयावह हो गया और रिकॉर्ड 534 नये मामले सामने आने से संक्रमण प्रभावितों की कुल संख्या 11 हजार को पार कर गई और मृतकों की संख्या दस बढकर 176 पर पहुंच गई।
यह भी पढ़ें |
COVID-19 Global Update: दुनिया भर से आया कोरोना पीड़ितों का हैरान करने वाला आंकड़ा
राज्य के स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से बुधवार को दी गई जानकारी के अनुसार 534 नये मामलों के साथ कुल संख्या 11088 पर पहुंच गई। राजधानी में नये संक्रमितों की यह संख्या अब तक एक दिन में सर्वाधिक है। कल 500 मामले आए थे। (वार्ता)
यह भी पढ़ें |
COVID-19 Update: कोरोना से दुनिया में 41,355 मौतें, 838445 संक्रमित