आर्मी कमांडर कॉन्फ्रेंस में बोले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह- हम पाकिस्तान और चीन बॉर्डर पर हर चुनौती को तैयार

डीएन ब्यूरो

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आज आर्मी कमांडर कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया। इस मौके पर उन्होंने भारतीय सेना से जुड़ी कई महत्वपूर्ण बातें भी कही। पढिये, डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

राजनाथ सिंह, केंद्रीय रक्षा मंत्री (फाइल फोटो)
राजनाथ सिंह, केंद्रीय रक्षा मंत्री (फाइल फोटो)


नई दिल्ली: आर्मी कमांडर को संबोधित करते हुअ रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि हम पाकिस्तान और चीन बॉर्डर पर हर तरह की चुनौती को तैयार है। उन्होंने यह भी कहा कि मुझे वर्तमान सुरक्षा वातावरण में भारतीय सेना द्वारा की गई पहल पर बहुत गर्व है और भारतीय सेना आजादी के समय से ही देश की सुरक्षा से संबंधित कुछ चुनौतियों से बेहतर और सफलतापूर्व तरीके से निपट रही है।

सेना कमांडरों के सम्मेलन को लेकर हुई अपनी बातचीत को अपने ट्विटर हैंडल पर भी शेयर किया और इस संबंध में कुछ ट्वीट भी किए। 

राजनाथ सिंह ने कहा, 'भारतीय सेना आजादी के बाद से इस देश की सुरक्षा और संप्रभुता के लिए कई चुनौतियों का सामना करने में सफल रही है। चाहे वह आतंकवाद, उग्रवाद हो या फिर किसी बाहरी हमले का अलर्ट हो, सेना ने हर बार सभी तरह के खतरों को बेअसर करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

उन्होंने कहा कि रक्षा मंत्रालय सेना की सुविधाओं को बढ़ाने और सभी क्षेत्रों में लाभ प्राप्त करने में उनकी मदद करने के लिए प्रतिबद्ध है। 
 










संबंधित समाचार