Delhi Air Pollution: प्रदूषण के कारण दिल्ली-एनसीआर की बिगड़ती सेहत पर राजधानी में आपात बैठक, जानिये ये अपडेट

डीएन ब्यूरो

दिल्ली-एनसीएर समेत पड़ोसी राज्यों में प्रदूषण के कारण हालत लगातार बिगड़ते जा रहे हैं। अब इस गंभीर समस्या को लेकर सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर दिल्ली में चार राज्‍यों के चीफ सेक्रेट्री के बीच एक अहम बैठक हो रही है। पढ़िये ताजा अपडेट

प्रदूषण ने बिगाड़ी दिल्ली के लोगों की हालत (फाइल फोटो)
प्रदूषण ने बिगाड़ी दिल्ली के लोगों की हालत (फाइल फोटो)


नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्‍ली समेत एनसीआर और आसपास के इलाकों में बढ़ते प्रदूषण ने सबकी चिंताएं बढ़ा दी है। दिल्ली सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में दायर हलफनामें में राजधानी में लॉकडाउन लगाने की बात कही है। कल बुधवार को सुप्रीम कोर्ट इस मामले को लेकर एक बार फिर सुनवाई होगी लेकिन इससे पहले शीर्ष अदालत के निर्देशों पर प्रदूषण से लड़ने की कार्ययोजना और रणनीति को लेकर आज दिल्ली में केंद्र और पड़ोसी राज्यों के बीच एक आपात बैठक हो रही है, जिसमें प्रदूषण से निपटने की कार्य योजना तैयार होने की उम्मीद है, जिसे कल सुप्रीम कोर्ट में पेश किया जायेगा।  

यह भी पढ़ें | Delhi Pollution: दिल्ली में प्रदूषण पर सुप्रीम कोर्ट की सरकार को फटकार, दो दिन के लॉकडाउन का भी सुझाव

सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर मंगलवार को केंद्र और पड़ोसी राज्‍यों के बीच प्रदूषण पर नजर रखने वाले कमीशन एयर क्‍वालिटी मैनेजमेंट (सीएक्‍यूएम) और चार एनसीआर राज्‍यों के चीफ सेक्रेट्री और पंजाब के बीच हो रही है। इस बैठक के नतीजों के आधार पर प्रदूषण से लड़ने की कार्ययोजना तैयार कर केंद्र को उसे बुधवार को सुप्रीम कोर्ट के सामने पेश करना है। बुधवार को इस मामले में अगली सुनवाई है। 

यह भी पढ़ें | Delhi Air Pollution: दिल्ली का वायु प्रदूषण ‘अत्यधिक गंभीर’ श्रेणी में, आपातकालीन कदमों का इंतजार

दिल्ली में हो रही इस इस अहम बैठक में पर्यावरण, वन और क्‍लाइमेट चेंज मंत्रालय के सचिव आरपी गुप्‍ता समेत कई अहम अधिकारी भी शामिल हैं। सीएक्‍यूएम और दिल्‍ली-एनसीआर के बीच हो रही इस बैठक में प्रदूषण से निपटने की कार्ययोजना तैयार की जायेगी। इस बैठक में तैयार कार्य योजना को कल सुप्रीम कोर्ट में रखा जायेगी, जिस पर सुनवाई के दौरान शीर्ष अदालत उचित फैसला कर सकती है।










संबंधित समाचार