Delhi Excise Policy Case: मनीष सिसोदिया को कोर्ट से बड़ा झटका, फिर बढ़ी न्यायिक हिरासत
दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की न्यायिक हिरासत को एक बार फिर से बढ़ा दिया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
नई दिल्ली: दिल्ली के पूर्व उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को राहत मिलती नजर आ रही है। कोर्ट ने उनकी न्यायिक हिरासत को सात मार्च तक के लिए बढ़ा दिया है।
यह भी पढ़ें: दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने BJP पर लगाया आरोप, कही ये बातें
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार अब इस मामले मे सात मार्च को अगली सुनवाई होगी।
यह भी पढ़ें |
Delhi Excise Policy: कोर्ट ने मनीष सिसौदिया की न्यायिक हिरासत को बढ़ाया, जानिये कब होगी सुनवाई
बता दें कि दिल्ली के शराब घोटाला मामले में पूर्व उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया का राउज एवेन्यू कोर्ट मामला चल रहा है।
गौरतलब है कि मनीष सिसोदिया को दिल्ली के कथित शराब घोटाले मामले में 26 फरवरी 2023 को सीबीआई ने गिरफ्तार किया था। इसके बाद शराब नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में जेल से ही ईडी ने भी सिसोदिया की गिरफ्तारी की थी। तब से वह दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद हैं। जानकारी के मुताबिक सिसोदिया इस समय में तिहाड़ की जेल नंबर 1 में बंद हैं।
यह भी पढ़ें: CBI के लुक आउट नोटिस जारी करने पर भड़के मनीष सिसोदिया, कहा- ये क्या नौटंकी है मोदी जी
यह भी पढ़ें |
Delhi Excise Policy Case: मनीष सिसोदिया और के. कविता को फिर लगा झटका, अदालत ने 31 जुलाई तक बढ़ाई न्यायिक हिरासत
मनीष सिसोदिया अपनी जमानत के लिए कई बार दिल्ली हाईकोर्ट के अलावा सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटा चुके हैं। लेकिन हर बार जमानत याचिका खारिज हो जाती है। इस बार भी कोर्ट से उनको बड़ा झटका लगा है।