Delhi Excise Policy: दिल्ली में शराब की बिक्री में भारी गिरावट, जानिये ये बड़ी वजह

डीएन ब्यूरो

दिल्ली में 2022 की पहली तिमाही (अप्रैल-जून) के मुकाबले शराब के खुदरा कारोबार में भारी गिरावट दर्ज की गयी है। कन्फेडरेशन ऑफ इंडियन अल्कोहोलिक बेवेरेज कंपनीज (सीआईएबीसी) द्वारा तैयार की गयी एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी गयी है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

शराब के खुदरा कारोबार में भारी गिरावट
शराब के खुदरा कारोबार में भारी गिरावट


नयी दिल्ली: दिल्ली में 2022 की पहली तिमाही (अप्रैल-जून) के मुकाबले शराब के खुदरा कारोबार में भारी गिरावट दर्ज की गयी है। कन्फेडरेशन ऑफ इंडियन अल्कोहोलिक बेवेरेज कंपनीज (सीआईएबीसी) द्वारा तैयार की गयी एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी गयी है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार दिल्ली में 2022 की पहली तिमाही में आबकारी नीति लागू थी, जिसे अब रद्द किया जा चुका है।

यह भी पढ़ें | सीआईएबीसी ने बिहार सरकार से शराब की खपत, बिक्री पर प्रतिबंध हटाने का आग्रह किया

सीआईएबीसी की रिपोर्ट में कहा गया है कि आबकारी नीति में बदलावों से जुड़ी सभी बाधाओं और कई ब्रांड उपलब्ध नहीं होने के बावजूद दिल्ली ने 36 प्रतिशत की वार्षिक वृद्धि दर बनाए रखी।

सीआईएबीसी के आंकड़ों के अनुसार, शराब की बिक्री में 2022 की पहली तिमाही में 263 प्रतिशत की भारी वृद्धि दर्ज की गयी थी।

यह भी पढ़ें | Assembly Elections: चुनावों के बीच त्रिपुरा, नगालैंड और मेघालय में करोड़ों की शराब, नकदी और मादक पदार्थ जब्त

आंकड़ों के अनुसार, जनवरी-मार्च 2023 में 14 प्रतिशत की नकारात्मक वृद्धि दर्ज की गई।










संबंधित समाचार