दिल्ली : मंगोलपुरी रेलवे स्टेशन पर फैक्टरी मजदूर की चाकू मारकर हत्या

डीएन ब्यूरो

उत्तरपश्चिमी दिल्ली के मंगोलपुरी रेलवे स्टेशन के समीप लूट के प्रयास में कथित रूप से पांच लोगों ने 36 वर्षीय एक व्यक्ति की चाकू मारकर हत्या कर दी। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

मजदूर की चाकू मारकर हत्या
मजदूर की चाकू मारकर हत्या


नयी दिल्ली: उत्तरपश्चिमी दिल्ली के मंगोलपुरी रेलवे स्टेशन के समीप लूट के प्रयास में कथित रूप से पांच लोगों ने 36 वर्षीय एक व्यक्ति की चाकू मारकर हत्या कर दी। 

पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक, उसे (पुलिस को) घटना की सूचना सोमवार रात आठ बजकर 57 मिनट पर मिली।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार बाहरी दिल्ली के पुलिस उपायुक्त जिम्मी चिराम ने बताया कि पीड़ित की पहचान बिहार के मूल निवासी मंजय पासवान के रूप में हुई है, जो हरियाणा के बहादुरगढ़ में रहता था और इलाके में स्थित जूते बनाने की एक फैक्टरी में काम करता था।

यह भी पढ़ें | तिमारपुर में युवक की चाकू से गोदकर हत्या पुराने विवाद को लेकर किशोर ने उठाया खौफनाक कदम, जानिये पूरी घटना

अधिकारी के मुताबिक, घटना के वक्त पासवान के साथ मौजूद जितेंद्र ने बताया कि वे दोनों स्टेशन के प्लेटफॉर्म को पार कर रहे थे, तभी सामने से आ रहे पांच लोगों ने उन्हें लूटने का प्रयास किया।

उन्होंने बताया कि दोनों पक्षों के बीच झड़प हुई और गिरोह ने चाकुओं से दोनों पर हमला कर दिया। अधिकारी के मुताबिक, जितेंद्र मौके से भागने में सफल रहा, लेकिन आरोपियों ने पासवान को पकड़कर चाकू मार दिया।

अधिकारी ने बताया कि कुछ देर बाद जब जितेंद्र वहां से गुजर रहे चार से पांच लोगों के साथ लौटा, तो उसने पासवान को रेल पटरी पर खून से लथपथ अवस्था में पड़ा देखा। उन्होंने बताया कि पासवान की गर्दन पर चोट आई थी।

यह भी पढ़ें | Crime in UP: दिल्ली में युवक की चाकू मारकर हत्या के मामले का पर्दाफाश, दो गिरफ्तार

उन्होंने बताया कि हत्या के संबंध में पश्चिम विहार वेस्ट थाने में भारतीय दंड संहिता की धाराओं 302 (हत्या), 307 (हत्या के प्रयास) और 34 (सामान्य इरादा) के तहत मामला दर्ज किया गया है।

पुलिस ने बताया कि मामले की जांच जारी है।










संबंधित समाचार