Omicron: अब राजस्‍थान में सामने आये ओमिक्रोन के चार नए मामले, जानिये देश में कितनी हुई नए वैरिएंट से संक्रमितों की संख्‍या

डीएन संवाददाता

देश में कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रोन से संक्रमितों की संख्‍या लगातार बढ़ती जा रही है। अब राजस्‍थान में ओमिक्रोन के चार नए मामले सामने आये हैं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

देश में लगातार बढ़ रही ओमिक्रोन संक्रमितों की संख्या (फाइल फोटो)
देश में लगातार बढ़ रही ओमिक्रोन संक्रमितों की संख्या (फाइल फोटो)


नई दिल्‍ली: देश में कोरोना वायरस के नये वैरिएंट ओमिक्रोन के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। महाराष्‍ट्र में अब तक सबसे ज्यादा मामले सामने आये हैं। देश के अन्य राज्यों में भी ओमिक्रोन के केस दर्ज किये जा चुके हैं। अब राजस्थान में ओमिक्रोन के चार नए मामले सामने आए हैं। ओमिक्रोन संक्रमितों की संख्या बढ़ने से सबकी चिंताएं बढ़ गई हैं। 

जानकारी के मुताबिक राजस्थान की राजधानी जयपुर में ओमिक्रोन के चार नये केस दर्ज किये गये हैं। जयपुर के सीएमएचओ नरोत्तम शर्मा ने बताया कि एक ही परिवार के चार सदस्यों को कोरोना के नए वैरिएंट से संक्रमित पाया गया है। आदर्श नगर जनता कालोनी में रहने वाले इस परिवार के सदस्‍यों की दक्षिण अफ्रीका से लौटने के बाद जांच की गई थी। 

यह भी पढ़ें | Poisonous Liquor: राजस्थान के भीलवाड़ा में जहरीली शराब पीने से चार लोगों की मौत, कई अस्पताल में भर्ती

यह भी जानकारी सामने आयी है कि इस परिवार के अन्‍य सदस्य भी संक्रमित यात्रियों के संपर्क में आए थे। पहले पांच लोग ओमि‍क्रोन से संक्रमित पाए गए थे। अब बाकी चार लोगों की रिपोर्ट भी पाजिटिव पाई गई है।

जयपुर में पिछले कुछ दिनों में विदेश से लौटे लोगों की जीनोम जांच की रिपोर्ट आनी बाकी है। इसमें यूक्रेन से लौटे चार लोग, जर्मनी से लौटे एक परिवार के चार सदस्य और अमेरिका से लौटे दो व्यक्ति शामिल हैं। इन लोगों के नमूने जांच के लिए भेजे गए हैं। अब तक राजस्थान और महाराष्ट्र के अलावा गुजरात और कर्नाटक में तीन-तीन, दिल्ली में दो, चंडीगढ़, केरल और आंध्र प्रदेश में ओमिक्रोन के एक-एक मरीज मिले हैं।  

यह भी पढ़ें | राजस्थान विधानसभा चुनाव परिणाम: शुरूआती रुझानों में कांग्रेस बीजेपी से आगे

इन नये मामलों के साथ ही राजस्थान में ओमिक्रोन के मामलों की संख्‍या बढ़कर 13 हो गई है। ओमिक्रोन के संक्रमितों की संख्‍या के लिहाज से राजस्‍थान देश में दूसरे नंबर पर है जबकि 18 मामलों के साथ महाराष्‍ट्र नंबर वन पोजिशन पर बना हुआ है। देश में कोरोना का यह नया वैरिएंट केंद्र शासित चंडीगढ़ के अलावा सात राज्‍यों में फैल चुका है। नए आंकड़ों के साथ ही देश में ओमिक्रोन के संक्रमितों की संख्‍या बढ़कर 42 हो चुकी है। 










संबंधित समाचार