दिल्ली सरकार: स्ट्रीट लाइट ठीक नहीं करने पर पांच इंजीनियरों को नोटिस जारी किया

डीएन ब्यूरो

दिल्ली की मंत्री आतिशी ने राष्ट्रीय राजधानी के विभिन्न इलाकों में स्ट्रीट लाइट खराब होने पर पांच इंजीनियरों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

पांच इंजीनियरों को नोटिस
पांच इंजीनियरों को नोटिस


नयी दिल्ली: दिल्ली की मंत्री आतिशी ने राष्ट्रीय राजधानी के विभिन्न इलाकों में स्ट्रीट लाइट खराब होने पर पांच इंजीनियरों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी।

दक्षिणी दिल्ली के चार और उत्तर-पश्चिमी दिल्ली डिवीजन के एक इंजीनियर को शुक्रवार को नोटिस जारी किया गया।

अधिकारियों में से एक को जारी किए गए नोटिस के अनुसार, सात दिसंबर को लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) मंत्री आतिशी के निर्देश पर की गई समीक्षा में यह पाया गया कि उनके अधिकारक्षेत्र के तहत कुल 7,742 में से केवल 7,612 स्ट्रीट लाइट काम कर रही हैं।

यह भी पढ़ें | दिल्ली महिला आयोग ने दिल्ली पुलिस को भेजा नोटिस, ये है मामला

नोटिस में कहा गया, ‘‘कुछ स्ट्रीट लाइट लंबे समय से खराब हैं, जिसकी मीडिया में काफी आलोचना हुई है। इसे मंत्री और वरिष्ठ अधिकारियों ने काफी गंभीरता से लिया है।’’

इसमें कहा गया, ‘‘चूंकि आपने दो दिसंबर को कार्यभार संभाला है, इसलिए आपको सलाह दी जाती है कि आप इस मामले को व्यक्तिगत रूप से देखें और सुनिश्चित करें कि 10 दिसंबर तक स्ट्रीटलाइट चालू हो जाए। इस कार्यालय को 11 दिसंबर तक एक अनुपालन रिपोर्ट सौंपी जाए।’’

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार उत्तर-पश्चिमी दिल्ली के इंजीनियर को जारी नोटिस में कहा गया है कि उनके अधिकारक्षेत्र में कुल 11,072 स्ट्रीट लाइट में से केवल 10,611 ही काम कर रही हैं।

यह भी पढ़ें | Delhi Women Commission: ललिता पार्क बस अड्डे पर ‘स्ट्रीटलाइट नहीं होने' को लेकर सरकार को नोटिस जारी किया

नोटिस में कहा गया, ‘‘यह कारण बताने का निर्देश दिया जाता है कि ये स्ट्रीट लाइट क्यों बंद हैं और क्यों इन्हें समय पर ठीक नहीं किया जा सका। इस पत्र के जारी होने के एक सप्ताह के भीतर आपका उत्तर इस कार्यालय को प्रस्तुत किया जाना चाहिए।’’










संबंधित समाचार