COVID 19 News in Delhi: कोविड प्रभावितों के लिए दिल्ली सरकार का बड़ा कदम, जानिए किस तरह करेगी मदद
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कोविड पीड़ितों के लिए बड़े एलान किए हैं। इस दौरान सीएम केजरीवाल ने लोगों की मदद के लिए घोषणाएं की है। पढ़ें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
नई दिल्लीः कोरोना की दूसरी लहर देश में कहर बनकर आई है, पिछले कुछ दिनों से संक्रमण के मामलों में कमी देखी जा रही है, लेकिन मौत के आंकड़े डराने वाले हैं। इस बीच सीएम अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। उन्होंने कहा कि इस संकट के वक्त में दिल्ली सरकार चार बड़े कदम उठाने जा रही है।
1. सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि- दिल्ली में 72,00,000 राशन कार्ड धारकों को इस महीने से राशन मुफ्त में दिया जाएगा उनसे पैसे नहीं लिए जाएंगे। केंद्र की तरफ से भी इन राशन कार्ड धारकों को 5 किलो राशन मुफ्त में मिल रहा है। अब उन्हें इस महीने 10 किलो राशन मुफ्त में मिलेगा।
यह भी पढ़ें |
Unlock in Delhi: दिल्ली में 1 जून से शुरू होगी अनलॉक प्रक्रिया, जानिए किन चीजों पर रहेगी पाबंदी और किन पर मिलेगी छूट
2. प्रत्येक परिवार को जिसमें किसी की मौत कोरोना के कारण हुई है, अनुग्रह राशि के रूप में 50,000 रुपये दिए जाएंगे।
कोरोना के ख़िलाफ़ जारी इस जंग में कुछ परिवार बेहद मुश्किल हालातों का सामना कर रहे हैं, ऐसे सभी ज़रूरतमंद परिवारों के लिए माननीय मुख्यमंत्री श्री @ArvindKejriwal जी की कुछ महत्वपूर्ण घोषणाएं | LIVE https://t.co/AkpmpiHhUI
यह भी पढ़ें | दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल का हो गया कोरोना टेस्ट, शाम को मिलेगी रिपोर्ट
— CMO Delhi (@CMODelhi) May 18, 2021
3. ऐसे कई लोग हैं जो गरीब है, उनका राशन कार्ड नहीं बन पाया है। जिन लोगों के पास राशन कार्ड नहीं है, जो कहेगा वह गरीब है, उसके पास राशन नहीं है, उन्हें भी दिल्ली सरकार राशन देगी। इसमें किसी तरह का कोई दस्तावेज नही मांगा जाएगा।
4. ऐसे बच्चे जिनके माता-पिता में से किसी की कोरोना से मृत्यु हुई है और बच्चे अनाथ हो गए हैं। ऐसे हर एक बच्चे को 2,500 रुपए हर महीने 25 साल की उम्र तक दिए जाएंगे, इसके साथ उन्हें मुफ्त शिक्षा भी दी जाएगी।