Delhi Heat Wave: राजधानी में भीषण गर्मी का कहर, बिजली की अधिकतम मांग 7717 मेगावाट तक पहुंची

डीएन ब्यूरो

दिल्ली में पारा लगातार चढ़ने के साथ भीषण गर्मी पड़ रही है। भारत मौसम विभाग ने दिल्ली के कई हिस्सों में लू चलने और कुछ इलाकों में भीषण लू चलने का अनुमान जताया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

राजधानी में भीषण गर्मी का कहर
राजधानी में भीषण गर्मी का कहर


नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी में पारा चढ़ने और कुछ इलाकों में लू चलने के साथ मंगलवार को बिजली की अधिकतम मांग अबतक के रिकॉर्ड स्तर 7,717 मेगावाट पर पहुंच गयी। वितरण कंपनियों के अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

यह भी पढ़ें | सर्दियों में दिल्ली में बिजली की मांग पहुंची रिकॉर्ड स्तर पर

वास्तविक समय पर बिजली की मांग को बताने वाले दिल्ली स्टेट लोड डिस्पैच सेंटर (एसएलडीसी) की वेबसाइट पर उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, बिजली की अधिकतम मांग पिछले सभी आकड़ों से ऊपर चली गयी है। मंगलवार को बिजली की अधिकतम मांग 7,717 मेगावाट पर पहुंच गयी।

यह भी पढ़ें | Delhi: दिल्ली में कड़ाके की ठंड, बिजली की मांग ने तोड़ा रिकॉर्ड, पढ़िए पूरी खबर

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार इससे पहले, दिल्ली में बिजली की अधिकतम मांग 29 जून, 2022 को रिकॉर्ड 7,695 मेगावाट तक गयी थी। इस बीच, उत्तरी दिल्ली में बिजली वितरण करने वाली टाटा पावर दिल्ली डिस्ट्रिब्यूशन लि. (टाटा पावर डीडीएल) के प्रवक्ता ने बयान में कहा कि उसके क्षेत्र में बिजली की अधिकतम मांग 2,225 मेगावाट रही और इस मांग को सफलतापूर्वक पूरा किया गया। 










संबंधित समाचार