Delhi Jal Board Recruitment : दिल्ली जल बोर्ड में 12वीं पास के लिए निकली बंपर भर्ती, जानिए आवेदन की प्रक्रिया

डीएन ब्यूरो

सरकारी नौकरी तलाश रहे 12वीं पास के लिए दिल्ली जल बोर्ड में जूनियर असिस्टेंट के पद पर बंपर भर्ती निकाली है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

दिल्ली जल बोर्ड में निकली 12वीं पास के लिए बंपर भर्ती
दिल्ली जल बोर्ड में निकली 12वीं पास के लिए बंपर भर्ती


नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली में 12वीं पास के लिए सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा मौका है। दरअसल  दिल्ली सरकार के शहरी विकास विभाग ने दिल्ली जल बोर्ड में  जूनियर असिस्टेंट पदों के लिए नोटिस जारी किया है। इस नोटिस के अनुसार, दिल्ली जल बोर्ड भर्ती 2024 के माध्यम से ग्रुप-सी के तहत कुल 760 जूनियर असिस्टेंट के पद भरे जाएंगे।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार यह वैकेंसी राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली सरकार द्वारा निकाली गई है। 

760 पदों पर होंगी भर्तियां
दिल्ली शहरी विकास विभाग के अधीन दिल्ली जल बोर्ड में जूनियर असिस्टेंट के रिक्त पदों को भरने के लिए जारी किए गए नोटिफिकेशन में कुल 760 पदों की घोषणा की गई है। विभाग के मौजूदा कर्मचारी भी इन पदों के लिए आवेदन करने के लिए पात्र हैं। यह नोटिफिकेशन 26 मार्च को जारी किया गया था।

योग्यता मापदंड
शैक्षणिक योग्यता: दिल्ली जल बोर्ड में जूनियर असिस्टेंट के पद पर भर्ती के लिए किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं कक्षा उत्तीर्ण होना आवश्यक है।

यह भी पढ़ें | Railway Recruitment 2024: रेलवे ने निकाली बंपर भर्ती, जानिए आवेदन की प्रक्रिया

टाइपिंग स्पीड

कंप्यूटर पर अंग्रेजी में टाइपिंग स्पीड 35 शब्द प्रति मिनट और हिंदी में 30 शब्द प्रति मिनट होनी चाहिए।

आयु सीमा
दिल्ली जल बोर्ड में जूनियर असिस्टेंट भर्ती के लिए आयु सीमा 18 से 25 वर्ष है। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट का लाभ नियमानुसार दिया जाएगा।

चयन प्रक्रिया
दिल्ली जल बोर्ड में जूनियर असिस्टेंट के पदों पर चयन लिखित परीक्षा, टाइपिंग टेस्ट, दस्तावेज सत्यापन और मेडिकल परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। शॉर्ट नोटिफिकेशन के अनुसार 85 फीसदी रिक्त पदों पर डायरेक्ट भर्ती होगी। जबकि 10 फीसदी वैकेंसी ग्रुप सी स्टाफ के माध्यम से भरी जाएगी। 

यह भी पढ़ें | UIIC AO Recruitment: यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस कंपनी में प्रशासनिक अधिकारी की होगी भर्ती

यह भी पढ़ें: दिल्ली जल बोर्ड का घाटा 2021-22 में बढ़कर 1,196 करोड़ रुपये के पार 

इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट udd.delhi.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन का स्टेप्स ऑफिशियल वेबसाइट पर दिया गया है। अभ्यर्थियों को सलाह है कि वे नोटिफिकेशन पढ़ने के बाद ही आवेदन करें। क्योंकि किसी भी अभ्यर्थी का गलत भरा हुआ फॉर्म एक्सेप्ट नहीं किया जाएगा।










संबंधित समाचार