Delhi Liquor Scam: सीएम अरविंद केजरीवाल को कोर्ट से बड़ा झटका, 14 दिन की न्‍यायिक हिरासत में भेजा

डीएन ब्यूरो

दिल्‍ली शराब घोटाला मामले में आरोपी बनाए गए मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल को कोर्ट ने 14 दिन के लिए न्‍यायिक हिरासत में भेज दिया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

14 दिन की न्‍यायिक हिरासत में भेजा
14 दिन की न्‍यायिक हिरासत में भेजा


नई दिल्‍ली: दिल्‍ली के कथित शराब घोटाला से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल को कोर्ट से बड़ा झटका लगा है। राउज एवेन्‍यू कोर्ट ने सीएम केजरीवाल को 14 दिन के लिए न्‍याय‍िक हिरासत में जेल भेज दिया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार दिल्ली की निरस्‍त शराब नीति मामले में जेल में बंद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को सीबीआई अधिकारी शनिवार को राउज एवेन्यू कोर्ट लेकर पहुंचे थे। 

यह भी पढ़ें | Swati Maliwal Case: स्वाति मामले में विभव कुमार को राहत नहीं, कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा

CBI ने कोर्ट को बताया कि उसे अब सीएम अरविंद केजरीवाल की रिमांड नहीं चाहिए। साथ ही जांच एजेंसी ने कोर्ट से सीएम केजरीवाल को न्यायिक हिरासत में भेजने की मांग की। कोर्ट ने सीबीआई की मांग पर विचार करते हुए सीएम केजरीवाल को न्‍यायिक हिरासत में भेज दिया है।

यह भी पढ़ें | Delhi Excise Policy: केजरीवाल और के कविता की 14 दिनों तक बढ़ी न्यायिक हिरासत, 7 मई तक तिहाड़ में रहेंगे दिल्ली सीएम










संबंधित समाचार