Delhi Liquor Policy: मनीष सिसोदिया को सुप्रीम कोर्ट से तगड़ा झटका, सुधारात्मक याचिका की खारिज, अब 22 मार्च का इंतजार
उच्चतम न्यायालय ने कथित दिल्ली आबकारी नीति घोटाले से जुड़े भ्रष्टाचार और धनशोधन के मामलों में आम आदमी पार्टी (आप) के नेता मनीष सिसोदिया की उन सुधारात्मक याचिकाओं को खारिज कर दिया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
नयी दिल्ली: उच्चतम न्यायालय ने कथित दिल्ली आबकारी नीति घोटाले से जुड़े भ्रष्टाचार और धनशोधन के मामलों में आम आदमी पार्टी (आप) के नेता मनीष सिसोदिया की उन सुधारात्मक याचिकाओं को खारिज कर दिया है जिसमें उन्हें जमानत देने से इनकार करने के न्यायालय के पिछले साल 30 अक्टूबर को दिए फैसले को चुनौती दी गई है।
यह भी पढ़ें |
Delhi Excise Policy: दिल्ली हाईकोर्ट ने मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका को किया खारिज
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार अपने कक्ष में सुधारात्मक याचिकाओं पर सुनवाई करने वाली प्रधान न्यायाधीश डी वाई चंद्रचूड़ की अगुवाई वाली पीठ ने सिसोदिया की याचिकाओं पर खुली अदालत में सुनवाई करने की अर्जी भी खारिज कर दी।
यह भी पढ़ें |
उपमुख्यमंत्री की नियुक्ति के चलन को चुनौती देने वाली याचिका खारिज, जानिए क्या बोला SC