अगर आम के शौक़ीन हैं आप तो फिर ये ख़बर है आपके लिये, दिल्ली में लगा है आमों का लगा मेला

डीएन ब्यूरो

31 वें दिल्ली आम महोत्सव के दौरान फलों के राजा आम के देशभर के करीब 500 किस्मों का प्रदर्शन किया गया लेकिन स्वाद , आकर्षक रंगों और आकार के कारण उत्तर प्रदेश के आम आकर्षण का केन्द्र बने रहे ।

प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर


नई दिल्ली: 31 वें दिल्ली आम महोत्सव के दौरान फलों के राजा आम के देशभर के करीब 500 किस्मों का प्रदर्शन किया गया लेकिन स्वाद, आकर्षक रंगों और आकार के कारण उत्तर प्रदेश के आम आकर्षण का केन्द्र बने रहे। 

यह भी पढ़ें | UP Politics: ओमप्रकाश राजभर ने सीएम योगी की मुलाकात, जानिये दोनों के बीच क्या हुई बात

यह भी पढ़ें | UttarPradesh: एसी कोच के एक्सल में धुआं निकलने से अफरा-तफरी

तीन दिनों के इस आयोजन के दौरान उत्तर प्रदेश के अलावा पश्चिम बंगाल, बिहार, हरियाणा और उत्तराखंड के आमों को प्रदर्शित किया गया था लेकिन अपने स्वाद , आकार और आकर्षक रंगों के कारण लखनऊ और आसपास की किस्मों का बोलबाला रहा। केन्द्रीय उपोष्ण बागवानी संस्थान (सीआईएसएच ) रहमान खेड़ा लखनऊ ने 300 से अधिक किस्मों को प्रदर्शित किया, जबकि मलिहाबाद, मुजफ्फरनगर, सीतापुर, सहारनपुर से भी आम की किस्मों का प्रदर्शन किया गया। (वार्ता)










संबंधित समाचार