UPTET 2021: यूपी टीईटी के लिए पहुंचे कई अभ्यर्थियों को नहीं मिली एंट्री, परीक्षा केंद्रों पर भारी हंगामा और तोड़फोड़
उत्तर प्रदेश में हो रही शिक्षक पात्रता परीक्षा (यूपी टीईटी) के बीच कुछ परीक्षा केंद्रों पर भारी हंगामा और तोड़फोड़ की खबरें हैं। पढ़िये पूरी रिपोर्ट
नई दिल्ली: यूपी में आज आयोजित हो रही उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (यूपी टीईटी) के बीच कुछ परीक्षा केंद्रों पर भारी हंगामा और तोड़फोड़ की खबरें हैं। कुछ परीक्षा केंद्रों पर अभ्यार्थियों ने एंट्री न मिलने के कारण परिक्षार्धियों में रोष पनप गया। नोएडा में सेक्शन 30 डीपीएस- परीक्षा केंद्र में एंट्री नहीं दी गई, जिसके बाद नोएडा के एलिवेटेड रोड को भी पूरी तरह जाम कर दिया गया है।
UP TET aspirants claim to be have been denied entry at Sec 30 DPS- exam centre in Noida. "We have all the documents, but they want us to produce Principal's signature. How will I get it, if the concerned person is in Allahabad. They are not letting us appear," claims an aspirant pic.twitter.com/SdB3biOrWK
यह भी पढ़ें | UPTET Paper Leak: यूपी टीईटी पेपर लीक मामले में UP STF का और बड़ा खुलासा, मोटी रकम लेकर ऐसे होता था काला कारनामा
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) January 23, 2022
परिक्षार्थियों के बढ़ते गुस्से को देख पुलिस मौके पर पहुंचकर अभ्यार्थियों को समझाने की कोशिश कर रही है। UPTET परीक्षा देने पहुंचे अभ्यार्थियों का दावा है कि सारे दस्तावेज होने के बावजूद भी उन्हें परीक्षा में शामिल नहीं होने दिया गया।
जानकारी के मुताबिक परीक्षा केंद्र पर पहुंचे परीक्षार्थियों को दस्तावेजों पर प्रिंसिपल के हस्ताक्षर पेश करेने को कहा गया। जिसके बाद हंगामा शुरू हुआ। नोएडा के अलावा राज्य के कई केंद्रों पर ऐसी स्थिति देखी गई है। कुछ जगहों पर तोड़फोड़ की भी खबरें हैं।
यह भी पढ़ें |
UP TET Solver Gang: यूपी एसटीएफ ने यूपी टीईटी सॉल्वर गैंग के सदस्य को किया गिरफ्तार, लिया था ये ठेका
Those not having valid documents were not allowed, as per the officials here...For marksheet attestation, they should have it signed either by Principal or a concerned officer, but they got it from somehwere (else)...which is why they were denied entry: Ranvijay Singh,ADCP, Noida pic.twitter.com/efWHoBiAsA
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) January 23, 2022
बता दें यूपी में आज दो पालियों में उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा का आयोजन हो रहा है। इसके लिये प्रदेश भर में 2532 परीक्षा केंद्र बनाए गए है। इस परीक्षा की दोनों पालियों में लगभग 21 लाख से अधिक परीक्षार्थियों भाग लेंगे। उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा को नकलविहीन, शांति और पारदर्शिता पूर्ण कराए जाने के लिए प्रशासन द्वारा सुरक्षा के कड़े प्रबंध किये गये हैं। लेकिन अब माहौल खराब जैसा हो गया है।