Delhi-Meerut Expressway: घने कोहरे के कारण बड़ा हादसा, 25 वाहन टकराए, कई घायल
दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर घने कोहरे के कारण बड़ा हादसा हो गया जिसमें कई घायल हो गए। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

नई दिल्ली: दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर भोजपुर थाना क्षेत्र में बुधवार सुबह घने कोहरे के कारण एक बड़ा सड़क हादसा हुआ। हादसे में करीब 25 से अधिक वाहन आपस में टकरा गए, जिसके कारण कई लोग घायल हो गए। घायलों को त्वरित उपचार के लिए नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। इस हादसे के बाद एक्सप्रेसवे पर जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई, जिससे यातायात प्रभावित हो रहा है।
यह भी पढ़ें |
Maharajganj News: सिसवा-निचलौल सड़क पर बनी पुलिया दे रही हादसों को दावत
डाइनामाइट न्यूज़ संवादाता के अनुसार घने कोहरे के चलते वाहनों की विजिबिलिटी बेहद कम हो गई थी, जिसके कारण वाहन एक-दूसरे से टकरा गए। हादसे में शामिल वाहनों में कारें, ट्रक और अन्य बड़े वाहन शामिल हैं। दुर्घटना के बाद पुलिस और बचाव टीम मौके पर पहुंच गई हैं और घायलों को एंबुलेंस के जरिए अस्पताल भेजने का कार्य जारी है। एक्सप्रेसवे पर वाहनों के बीच टक्कर के कारण कई किलोमीटर तक ट्रैफिक की स्थिति बिगड़ गई है, जिससे यात्रियों को काफी परेशानी हो रही है।
यह भी पढ़ें |
Telangana: कुहाईगुडा डिपो में आग लगने से दो TGSRTC बसें जलकर खाक, जानें पूरा मामला
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, दुर्घटना के कारण अभी तक किसी की जान जाने की जानकारी नहीं है, लेकिन कई लोग घायल हुए हैं और उनका इलाज चल रहा है। हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित किया है और धीरे-धीरे यातायात को बहाल किया जा रहा है।