दिल्ली नगर निगम ने विशेष बजट बैठक शनिवार तक के लिए स्थगित की
दिल्ली नगर निगम ने 2023-24 के संशोधित बजट अनुमान और 2024-25 के बजट अनुमानों को पेश करने के लिए शुक्रवार को होने वाली विशेष बजट बैठक नौ दिसंबर तक के लिए स्थगित कर दी। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

नयी दिल्ली: दिल्ली नगर निगम ने 2023-24 के संशोधित बजट अनुमान और 2024-25 के बजट अनुमानों को पेश करने के लिए शुक्रवार को होने वाली विशेष बजट बैठक नौ दिसंबर तक के लिए स्थगित कर दी। एक आधिकारिक नोटिस में इसकी जानकारी दी गयी है ।
नोटिस में स्थगन का कोई कारण नहीं बताया गया है।
सदन की विशेष बजट बैठक शनिवार के लिए पुनर्निर्धारित की गई है। नोटिस में कहा गया है कि यह बैठक दोपहर दो बजे आयोजित की जायेगी ।
यह भी पढ़ें |
Delhi Mcd Mayor Election 2023: तीसरी बार टला मेयर चुनाव, सदन मे हुआ हंगामा
एमसीडी आयुक्त ज्ञानेश भारती को नगर निकाय मुख्यालय में विशेष बजट बैठक में संशोधित बजट अनुमान पेश किया जाना था।
भाजपा ने बैठक स्थगित किए जाने की निंदा की और आरोप लगाया कि पार्षदों को बजट की प्रतियां उपलब्ध नहीं करायी गयीं।
एमसीडी में विपक्ष के नेता राजा इकबाल सिंह ने कहा, ‘‘भाजपा बजट को टालने के किसी भी कदम की कड़ी निंदा करती है।’’
यह भी पढ़ें |
दिल्ली नगर निगम का बड़ा ऐलान, इन बड़े उद्यानों का होगा पुनरुद्धार
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार एमसीडी के कैलेंडर के मुताबिक, सालाना बजट 10 दिसंबर तक पेश किया जाता है ।
सिंह ने कहा, बजट हालांकि आठ दिसंबर को पेश करने का फैसला किया गया था, क्योंकि नौ एवं दस दिसंबर को सप्ताहांत है।