यूपी में राम नाम की लूट, राम जन्म भूमि ट्रस्ट के नाम पर एक और फर्जीवाड़ा, वेबसाइट बनाकर करोड़ो की ठगी, 5 गिरफ्तार
राम जन्म भूमि ट्रस्ट के नाम पर एक और फर्जीवाड़ा सामने आया है। इस फर्जीवाड़े में राम जन्मभूमि के नाम पर फेक वेबसाइट बनाकर लाखों रूपये लूटे गये। पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
नोएडा/नई दिल्ली: पिछले कुछ दिनों से उत्तर प्रदेश में राम के नाम पर कई तरह के खेल सामने आ रहे हैं। अब रामजन्म भूमि ट्रस्ट के नाम पर एक और बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आया है। रामजन्म भूमि ट्रस्ट अयोध्या के नाम से फर्जी वेबसाइट बनाकर कई लोगों से करोड़ों रूपयों की ठगी की गई। इस वेबसाइट के जरिये आरोपियों द्वारा राम के नाम पर जमकर चंदा वसूला जा रहा था। गौतमबुद्ध नगर की साइबर सेल ने राम जन्मभूमि की फर्जी वेबसाइट बनाकर असंख्य लोगों से करोड़ों रुपए ठगने वाले 5 लोगों को गिरफ्तार किया है।
साइबर सेल ने वेबसाइट के नाम के जरिये ठगी करने वाले गैंग का पर्दाफाश किया। पुलिस ने सोमवार को नोएडा-दिल्ली बॉर्डर पर स्थित अशोक नगर के पास से पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पांचों की पहचान न्यू अशोक नगर दिल्ली निवासी आशीष गुप्ता, नवीन कुमार, सुमित कुमार, अमित झा और सूरज गुप्ता के रूप में हुई है। गिरफ्तार आरोपियों के पास से पांच मोबाइल, लैपटॉप, 2 सिम कार्ड, 50 आधार कार्ड, 2 थंब इंप्रेशन मशीन बरामद किए गए हैं। आरोपियों ने अब तक लगभग एक करोड़ रुपये की ठगी की थी। पुलिस के मुताबिक ठगी की रकम और ज्यादा हो सकती है।
यह भी पढ़ें |
सावधान! नौकरी के नाम पर हो रही ठगी, केंद्रीय मंत्रालयों के नियुक्ति दिलाने वाले गैंग का भंडाफोड़, जानिये पूरा काला कारनामा
अयोध्या स्थित मंदिर ट्रस्ट की तरफ से रामजन्म भूमि थाना, अयोध्या में आईटी एक्ट में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इस केस की जांच करते हुए पुलिस इन आरोपियों तक पहुंची और एक बड़े फर्जीवाड़े का खुलासा छानबीन के बाद साइबर क्राइम, सेक्टर-36 नोएडा पुलिस की टीम ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
सभी आरोपी दिल्ली के रहने वाले हैं पर इनमें से कई सॉफ्टवेयर के बिजनेस से जुड़े हुए हैं। आरोपी फर्जी वेबसाइट पर फर्जी खातों की डिटेल डालकर आम लोगों से मंदिर निर्माण के लिए दान देने की अपील करते थे। इस पर सैकड़ों लोगों ने ऑनलाइन ट्रांज़ेक्शन के माध्यम से वेबसाइट पर दिए गए खाते में रुपए जमा कराये। पुलिस इस बात की जानकारी हासिल कर रही है कि इस वेबसाइट के जरिए कितनी रकम इकट्ठा की गई है।
यह भी पढ़ें |
नोएडा में गौकशी का आरोपी मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार
इन आरोपियों ने पूछताछ में बताया है कि अब तक 500 से अधिक लोगों से चंदे के नाम पर ठगी की है और करीब एक करोड़ रुपये का फर्जीवाड़ा किया है। पुलिस आरोपियों के बैंक अकाउंट का पता लगा रही है और फर्जीवाड़े के पैसे कहां खर्च किए, उसके बारे में जानकारी प्राप्त कर रही है।