ताज मानसिंह होटल में NRI की मौत, होटल प्रबंधन के फुले हाथ-पांव, जांच में जुटी पुलिस
दिल्ली के ताज मानसिंह होटल में एक NRI की संदिग्ध हालत में मौत से होटल प्रबंधन के हाथ- पांव फुल गये हैं। पुलिस के अनुसार मृतक की पहचान अमेरिकी नागरिक के रूप में की गई है। उसका शव होटल के लॉन में 10 घंटे तक पड़ा रहा। डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट में पढ़ें किसने ली होटल में NRI की जान
नई दिल्लीः ताज मानसिंह होटल में एक NRI अमेरिकी नागरिक की संदिग्ध हालत में मौत से खलबली मच गई है। यहां होटल के लॉन में एनआरआई का शव मिलने की खबर के बाद मौके पर पहुंची नई दिल्ली जिले की तुगलक रोड थाना पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये अस्पताल में रखवाया है। होटल के लॉन में 8 से 10 घंटे तक उसका शव पड़ा रहा। पुलिस ने अमेरिकी एम्बेसी को घटना की सूचना दे दी है। मृतक के परिजनों को भी इसकी जानकारी दे दी गई है।
यह भी पढ़ेंः गुजरात के कच्छ में आया भूकंप.. एक बार फिर 2001 की त्रासदी आई याद
यह भी पढ़ें |
महराजगंज: फरेंदा में अपने ससुराल आए युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, लग रही कई अटकलें, जानिये पूरा मामला
नई दिल्ली जिला पुलिस अधिकारियों के मुताबिक अमेरिका की क्रिमसन सिक्योरिटी कंपनी के सीनियर मैनेजर मंगलम नरेंद्र ए (40) दो दिन के लिये 7 नवंबर को दिल्ली पहुंचे थे। वो होटल ताज मानसिंह में ठहरे थे, आठ नवंबर की रात को उनका शव यहां होटल के लॉन में मिलने से हड़कंप मच गया। इस बाद देर रात 1.14 बजे पुलिस को इसकी सूचना दी गई।
यह भी पढ़ेंः UP: छात्रा ने सड़क पर दरोगा को जड़ा झन्नाटेदार थप्पड़, फाड़ी वर्दी.. VIDEO वायरल
यह भी पढ़ें |
कानपुर में छत ढ़हने से पति-पत्नी बच्चे समेत तीन की मौत
यह भी पढ़ेंः BJP सांसद को फोन पर लगा झटका.. बैंक से आया फोन, अकाउंट नंबर और ATM की मांगी जानकारी
मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम के बाद ही मामले का खुलासा हो पायेगा कि एनआरआई की मौत की असल वजह क्या थी। पुलिस होटल में लगे सीसीटीवी फुटेज से भी मामले का पता करने में जुटी हुई है। इसके लिये होटल प्रबंधन और यहां पर तैनात कर्मचारियों से भी जानकारी जुटाई जा रही है।