UP Elections: यूपी चुनाव में मतदान के लिये दिल्‍ली में रहने वाले लोगों को मिलेगा एक दिन का अवकाश

डीएन ब्यूरो

दिल्ली में रहने वाले लोगों को यूपी चुनाव में वोटिंग के लिये एक दिन का अवकाश देने का फैसला लिया गया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

यूपी चुनाव में मतदान के लिये दिल्ली वालों को मिलेगी छुट्टी (फाइल फोटो)
यूपी चुनाव में मतदान के लिये दिल्ली वालों को मिलेगी छुट्टी (फाइल फोटो)


नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में मतदान के लिए दिल्ली में काम करने वाले निजी और सरकारी कर्मचारियों के लिए दिल्ली सरकार ने बड़ी राहत देने का ऐलान किया है। दिल्ली में रहने वाले लोगों को यूपी चुनाव में वोटिंग के लिये एक दिन का अवकाश देने का फैसला लिया गया है।

यह भी पढ़ें | कांग्रेस को स्पष्ट बहुमत मिलेगा: गहलोत

दिल्ली सरकार के अनुसार, दिल्‍ली में रहने वालों को यूपी विधानसभा चुनाव में मतदान के लिए अवकाश दिया जाएगा। दिल्ली सरकार ने इसके लिए बाकायदा आदेश भी जारी कर दिया है। इस आदेश में कहा गया है कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में मत का उपयोग करने के लिए दिल्ली में कार्यरत कर्मचारियों को मतदान वाले दिन का अवकाश मिलेगा।

यह भी पढ़ें | सीएम अरविंद केजरीवाल का बड़ा ऐलान, यूपी में 2022 का विधानसभा चुनाव लड़ेगी आम आदमी पार्टी

बता दें कि यूपी में प्रथम चरण का मतदान 10 फरवरी को होना है। प्रथम चरण में पश्चिमी उत्तर प्रदेश की 58 सीटों पर मतदान होना है, इनमें दिल्ली से लगे नोएडा, गाजियाबाद और हापुड़ की 11 विधानसभा सीटें भी शामिल हैं। यहां के कई लोग ऑफिस व अन्य कामकाज के लिये रोजाना दिल्ली आते-जाते हैं या फिर दिल्ली में रहते हैं। ये लोग भी यूपी चुनाव में मतदान कर सकें, इसलिये इन लोगों को मतदान के दिन दिल्ली में अवकाश की घोषणा की गई है।










संबंधित समाचार