Demonetization: नोटबंदी में खोले 7 बैंक खाते, 9 करोड़ रुपये का काला धन किया जमा, अब पुलिस के शिकंजे में
डीमोनेटाइजेशन यानि नोटबंदी का वह समय आपको जरूर याद होगा जब लोग अपने ही खून-पसीने का पैसा लेने के लिये मशक्कत कर रहे थे लेकिन इसी दौर में काला धन जमा कराने वाला एक शख्स अब पुलिस के शिकंजे में हैं। डाइनामाइट न्यूज रिपोर्ट
नई दिल्ली: नोटबंदी के समय जब आम लोग अपने ही खून-पसीने की कमाई का पैसा पाने के पापड़ बेल रहे थे, तब कई ऐसे भी लोग थे जो इस दौरान काली कमाई के पैसों को ठिकाने लगाने में जुटे हुए थे। ऐसे लोगों पर धीरे-धीरे शिकंजा कसता जा रहा है। दिल्ली में एक ऐसा मामला आया है। करोड़ों के काला धन को ठिकाने लगाने वाले को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
Economic Offences Wing of Delhi Police arrested absconding accused Gaurav Singhal who had opened seven bank accounts on forged documents which were used for misappropriating Rs 9 crores of black money by cash deposit during demonetization: Delhi Police pic.twitter.com/pV5Q7tSAlD
यह भी पढ़ें | दिल्ली मुख्य सचिव से बदसलूकी: AAP विधायक प्रकाश जरवाल गिरफ्तार
— ANI (@ANI) December 25, 2020
जानकारी के मुताबिक दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने काला धन जमा करने के मामले में फरार चल रहे आरोपी गौरव सिंघल को गिरफ्तार कर लिया है। गौरव सिंघल पर नोटबंदी के दौरान 9 करोड़ रुपये का काला धन जमा करने का आरोप है।
पुलिस के मुताबिक आरोपी गौरव सिंघल ने जाली दस्तावेजों के आधार पर सात बैंक खाते खोले और इनका उपयोग डीमोनेटाइजेशन के दौरान 9 करोड़ रुपये का काला धन जमा कराने के लिए किया। पुलिस ने आरोपी गौरव सिंघल को गिरफ्तार कर लिया है।
यह भी पढ़ें |
दिल्ली: नाबालिग से दुष्कर्म के आरोप में 60 वर्षीय व्यक्ति गिरफ्तार