Delhi Voilence: दिल्ली पुलिस ने पीएफआई के प्रेसिडेंट को किया गिरफ्तार
दिल्ली हिंसा मामलों की जांच कर रही पुलिस की स्पेशल सेल ने पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) के प्रेसिडेंट परवेज और सेक्रेटरी इलियास को गिरफ्तार किया है। इन पर कई आरोप लगे हैं। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर..
नई दिल्लीः दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के खिलाफ लोगों को भड़काने के आरोप में पीपुल्स फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) के अध्यक्ष प्रवेश और सचिव गिरिराज को गिरफ्तार किया है।
यह भी पढ़ेंः Delhi Violence- दिल्ली में मौत की साजिश के पीछे कौन..
यह भी पढ़ें |
कब्रिस्तान पहुंच कर पूर्वजो से मांगा दस्तावेज का सबूत
बता दें कि इससे पहले दिल्ली पुलिस ने पीएफआई के एक सदस्य को पूर्वी दिल्ली के त्रिलोक पुरी से गिरफ्तार किया था जिसकी पहचान मोहम्मद दानिश के रूप में हुयी थी। इसके अलावा स्पेशल सेल की टीम ने रविवार को जामिया नगर इलाके के ओखला विहार से एक दंपत्ति को गिरफ्तार किया था जिस पर आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) खुरासान मॉडल के जुड़े होने के आरोप हैं।
यह भी पढ़ेंः Delhi Violence- दिल्ली दंगों पर कांग्रेस ने खुद की जांच, अगले कदम का इंतजार
यह भी पढ़ें |
Delhi Voilence: बद से बदतर हो रहे दिल्ली के हालात, मरने वालों की संख्या बढ़कर 22 हुई
पीएफआई पर नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) प्रदर्शन के दौरान लोगों को भड़काने और फंडिंग करने का आरोप है। उत्तर प्रदेश में भी सीएए के विरोध के दौरान हिंसा फैलाने में पीएफआई की अहम भूमिका सामने आने के बाद कार्रवाई की जा रही है।