लुटेरों को पकड़ने की कोशिश में दिल्ली पुलिस का सिपाही घायल, जानिये पूरा अपडेट

डीएन ब्यूरो

दिल्ली पुलिस का एक प्रधान सिपाही शुक्रवार को लुटेरों को पकड़ने की कोशिश में घायल हो गया।पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

दिल्ली पुलिस का सिपाही घायल
दिल्ली पुलिस का सिपाही घायल


नयी दिल्ली: दिल्ली पुलिस का एक प्रधान सिपाही शुक्रवार को लुटेरों को पकड़ने की कोशिश में घायल हो गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस के मुताबिक सिपाही दक्षिण-पश्चिमी दिल्ली में लूट में शामिल संदिग्ध आरोपियों को पकड़ने की कोशिश कर रहा था।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक एयरोसिटी राष्ट्रीय राजमार्ग-8 के पास अपराधियों से मुठभेड़ के संबंध में देर रात करीब दो बजे वसंत कुंज साउथ थाने के प्रधान सिपाही नरेश ने पीसीआर कॉल की थी।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि पुलिसकर्मियों ने एक संदिग्ध कार की आवाजाही देखी और उसका पीछा करना शुरू कर दिया। इस कार के डकैती में इस्तेमाल होने का संदेह था।

यह भी पढ़ें | दिल्ली पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी , वसंत कुंज से लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के दो सदस्यों को दबोचा

पुलिस अधिकारी ने कहा कि पीछा करने के दौरान वाहन एयरोसिटी राष्ट्रीय राजमार्ग-8 चौकी के पास आया जहां पुलिस ने उन्हें रुकने का इशारा किया।

पुलिस अधिकारी ने कहा कि नरेश और उनके सहयोगी प्रधान सिपाही विवेक ने भी वाहन को रोकने की कोशिश की, लेकिन कार में सवार लोगों ने उन पर गोलियां चला दीं।

अधिकारी ने बताया कि नरेश ने उनमें से एक को पकड़ने की कोशिश की और जवाबी कार्रवाई में कार के दूसरी तरफ खड़े विवेक ने हमलावरों पर गोलियां चलाईं।

कार चालक ने मौके से भागने की कोशिश की और बेरिकेड को टक्कर मारते हुए वाहन को तेजी से ले गया।

यह भी पढ़ें | Crime In Delhi: दिल्ली पुलिस को मिली बड़ी सफलता, मुठभेड़ के बाद बवाना गिरोह का शूटर गिरफ्तार

पुलिस ने कहा कि नरेश कार में मौजूद एक आरोपी के साथ हाथापाई में घायल हो गया और बाद में पाया कि उसकी पिस्तौल गायब थी। उन्होंने कहा कि प्रधान सिपाही नरेश को इलाज के लिए सफदरजंग अस्पताल ले जाया गया और उसकी हालत स्थिर है।

पुलिस ने इस घटना के सिलसिले में भारतीय दंड संहिता और शस्त्र अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर इसकी जांच शुरू कर दी है।










संबंधित समाचार