दिल्ली पुलिस को बड़ी सफलता, लोरेंस गैंग के 7 शूटर पंजाब से गिरफ्तार

डीएन ब्यूरो

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने लॉरेंस बिश्नोई गैंग के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई की है। इस अभियान के तहत, गैंग के 7 शूटर्स को गिरफ्तार किया गया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

लोरेंस बिश्नोई
लोरेंस बिश्नोई


नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस (Delhi Police) की स्पेशल सेल (Special Cell) ने लॉरेंस बिश्नोई गैंग (Lawrence Bishnoi Gang) के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई की है। इस अभियान के तहत, गैंग के 7 शूटर्स (Shooters) को गिरफ्तार किया गया है। ये गिरफ्तारी पंजाब (Punjab) और अन्य राज्यों से की गई है। पुलिस ने इन शूटर्स के पास से कई हथियार भी बरामद किए हैं, जिससे गैंग की गतिविधियों पर गंभीर चोट पहुंची है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार इस कार्रवाई से पुलिस को गैंग के और भी सदस्यों की जानकारी मिली है, जिससे आगे की कार्रवाई की संभावना बनी हुई है। यह कार्रवाई पैन इंडिया स्तर पर चल रहे लॉरेंस बिश्नोई गैंग के खिलाफ चल रही मुहिम का हिस्सा है, जोकि पुलिस के लिए एक बड़ी सफलता मानी जा रही है। 

यह भी पढ़ें | Burger King Shootout मामले में लेडी डॉन गिरफ्तार, Indo-Nepal बॉर्डर से दिल्ली पुलिस ने दबोचा

एनआईए ने 32 स्थानों पर की थी छापेमारी 

बताते चलें कि, जनवरी में एनआईए की टीमों ने मेगा ऑपरेशन के तहत पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, उत्तर प्रदेश और दिल्ली के साथ-साथ चंडीगढ़ में कुल 32 स्थानों पर छापे मारे थे। तलाशी में जब्त की गई चीजों में दो पिस्तौल, दो मैगजीन और गोला-बारूद के साथ-साथ 4.60 लाख रुपये की नकदी, दस्तावेज और डिजिटल डिवाइस शामिल थे। लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बराड़ सहित उसके साथियों के निर्देश पर यूए(पी)ए के तहत चलाए जा रहे संगठित अपराध सिंडिकेट के खिलाफ एनआईए द्वारा दर्ज मामले में कुल सात ठिकानों पर छापेमारी की गई।

यह भी पढ़ें | Delhi Horror: पड़ोसी बना हैवान, दुष्कर्म के विरोध में महिला को मारे 25 चाकू

अनमोल बिश्नोई पर 10 लाख का इनाम घोषित 

इससे पहले राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई की गिरफ्तारी के लिए 10 लाख रुपये के इनाम की घोषणा की है। अनमोल पर 2022 में दर्ज दो एनआईए मामलों में आरोपपत्र दाखिल किया गया है। मुंबई में चल रही जांच के सिलसिले में हाल ही में उनका नाम चर्चा में आया, खासकर एक राजनीतिक दल से जुड़ी गतिविधियों से संबंधित। अनमोल इस साल की शुरुआत में बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान के आवास के बाहर हुई गोलीबारी की घटना के सिलसिले में भी वांछित है।










संबंधित समाचार