Delhi Politics: कौन हैं अनिल झा जिन्होंने थामा AAP का दामन

डीएन ब्यूरो

दिल्ली की राजनीति में आज रविवार को सियासी उछल पुथल देखने को मिली। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

अनिल झा ने ज्वाइन की आप पार्टी
अनिल झा ने ज्वाइन की आप पार्टी


नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली में आज रविवार को राजनीति गरमाई हुई है। एक तरफ आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने इस्तीफा दे दिया तो दूसरी तरफ बीजेपी से दो बार विधायक रहे अनिल झा AAP पार्टी में शामिल हो गए। जहां कैलाश गहलोत के जाने से आम आदमी पार्टी को बड़ा झटका लगा है वहीं अनिल झा ने बीजेपी को भी नुक्सान पहुंचा है।  

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार अनिल झा पूर्वांचल के सबसे बड़े नेताओं में से एक माने जाते हैं। वे किराड़ी से बीजेपी के दो बार के विधायक रहे हैं। उन्होंने काफी काम किया है। 

आम आदमी पार्टी का दामन थामने के बाद अनिल झा ने कहा कि पूर्वांचल के लिए अगर किसी व्यक्ति ने काम किया है तो वह अरविंद केजरीवाल हैं। 10 साल में अरविंद केजरीवाल ने पीने का पानी हर घर तक पहुंचाया है।'

यह भी पढ़ें | Kailash Gehlot: कैलाश गहलोत के बीजेपी में शामिल होने की अटकलें हुई तेज

उन्होंने कहा कि वह 32 वर्ष तक एक अन्य पार्टी में रहे हैं, लेकिन आज केजरीवाल से प्रभावित होकर उनके साथ आया हूं। उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली की कॉलोनियों में सड़क, सीवर, पानी की पाइप लाइन, मोहल्ला क्लीनिक, स्वास्थ्य शिक्षा जैसी सुविधाएं दी हैं। उन्होंने पूर्वांचल के लोगों के लिए, पिछड़ों के लिए, दलितों के लिए दिल्ली के अंदर सामाजिक न्याय का तना-बना बुना। उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल पूर्वांचल के लोगों के लिए बहुत काम किया है।

अनिल झा का स्वागत करते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा कि बीते सालों में आप ने दिल्ली की हर बस्ती में जबरदस्त काम किया है। पूर्वांचल के लोगों को सम्मान वाली जिंदगी आप ने दी है। आज मुझे खुशी है कि अनिल झा आप ज्वाइन कर रहे हैं। केजरीवाल ने बीजेपी को चैलेंज किया कि वो बताएं कि दिल्ली में बीजेपी ने पूर्वांचल के लोगों के लिए क्या किया है।

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि यूपी और बिहार के लोग शिक्षा और रोजगार के लिए दिल्ली आते हैं। जब डीडीए गरीबों के लिए घऱ बनाने में नाकाम रही, तब अवैध कॉलोनी बन गई और पूर्वांचल के कई लोग वहां रहते हैं।

यह भी पढ़ें | दिल्ली में बड़ा सियासी उलटफेर, चुनाव से पहले कैलाश गहलोत ने आम आदमी पार्टी छोड़ी

लेकिन दोनों पार्टियों (बीजेपी और कांग्रेस) ने पूर्वांचल के लोगों के साथ अन्याय किया है। जब मैं सीएम बना, मैंने पहली बार सड़कें बिछानी शुरू कीं। मैंने अवैध कॉलोनियों में पाइपलाइन और सीवर बनवाया। हमने 1750 अवैध कॉलोनियों में से 1650 में पाइपलाइन बिछाई।''










संबंधित समाचार